दिल्ली में 5 दिन और सताएगी प्रचंड गर्मी, कई राज्यों में 50 डिग्री क्रॉस कर सकता है पारा, जानें कब मिलेगी राहत...

Global Bharat 22 May 2024 03:11: PM 1 Mins
दिल्ली में 5 दिन और सताएगी प्रचंड गर्मी, कई राज्यों में 50 डिग्री क्रॉस कर सकता है पारा, जानें कब मिलेगी राहत...

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है और अगले पांच दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है ऐसी जानकारी दी गई है. वहीं दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में अगले 5 दिनों तक यही हालत रहने वाले हैं.

वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कई स्थानों पर पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है, जो कुछ राज्यों में 50 डिग्री को भी पार कर सकता है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिन तक गर्मी का ये सितम जारी रहेगा. अगले पांच दिन यानी 22 से 26 मई तक दिल्ली में ऐसी ही गर्मी रहेगी.

वहीं कई इलाकों में हीटवेव चलने का भी अलर्ट है. बता दें कि 22 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:00 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री, गुरुग्राम में 32 डिग्री,गाजियाबाद में 31 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 30 डिग्री और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

Recent News