महाकुंभ नगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अन्य प्रमुख नेताओं ने किया. इस मौके पर अमित शाह संगम में डुबकी लगाएंगे और महाकुंभ के धार्मिक आयोजन में भाग लेंगे. वह जूना अखाड़े में साधु-संतों के साथ भोजन भी करेंगे. शाह करीब पांच घंटे तक महाकुंभ में रहेंगे.

अपने दौरे से पहले गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर लिखा, "महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. यह कुंभ समरसता और हमारे सनातन जीवन-दर्शन को प्रदर्शित करता है. मुझे धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने का अवसर मिलने की खुशी है." गृहमंत्री के साथ उनके बेटे जय शाह भी परिवार के साथ पहुंचे हैं और वह भी महाकुंभ में भाग लेंगे. संगम में डुबकी लगाने का उनका भी कार्यक्रम है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, महाकुंभ में पिछले 16 दिनों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ लोग संगम में स्नान करने आए थे. इस साल महाकुंभ में पहली बार सभी चार शंकराचार्य पीठों के प्रमुखों ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की.
प्रयागराज महाकुंभ में 13 प्रमुख सनातन धर्म के अखाड़े भाग ले रहे हैं, और इस आयोजन को लेकर कई मशहूर हस्तियों जैसे गौतम अडानी, सुधा मूर्ति, अनुपम खेर और वॉटर वुमेन ने इसकी सराहना की है. इसके साथ ही, 10 देशों के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भी विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण किया और स्नान किया. इनमें फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो, और यूएई के प्रतिनिधि शामिल हैं