सेना ने कैसे सटीक हमलों में पाकिस्तानी चौकियां और ड्रोन लॉन्च पैड किए नष्ट, देखें वीडियो...

Amanat Ansari 10 May 2025 02:02: PM 1 Mins
सेना ने कैसे सटीक हमलों में पाकिस्तानी चौकियां और ड्रोन लॉन्च पैड किए नष्ट, देखें वीडियो...

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच तनाव चरम पर है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. उधर पाकिस्तान लगातार भारतीय सेना को असफल चुनौती दे रहा है, जिसका भरपूर जवाब दिया जा रहा है. इसी बीच भारतीय सेना ने जम्मू क्षेत्र के पास कई पाकिस्तानी पोस्ट (Pakistani Post) और आतंकी लॉन्च पैड (Terror launch pad) नष्ट कर दिए. कार्रवाई का पुष्ट वीडियो भी आ गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से भेजे गए मिसाइल को पलभर में नष्ट कर दिया और पाकिस्तानी पोस्ट, आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए.

India Pakistan Pakistani post drone launch pad

Recent News