बरेली में जुमे की नमाज के बाद क्या हुआ? पत्थरबाजों का यूपी पुलिस ने किया बुरा हाल! लाठी पड़ी तो पोस्टर, चप्पल छोड़कर भागे!

Abhishek Chaturvedi 26 Sep 2025 05:35: PM 3 Mins
बरेली में जुमे की नमाज के बाद क्या हुआ? पत्थरबाजों का यूपी पुलिस ने किया बुरा हाल! लाठी पड़ी तो पोस्टर, चप्पल छोड़कर भागे!

नई दिल्ली: UP में बहुत दिनों से बड़ी साज़िश की जा रही थी, कानपुर से शुरू हुई चिंगारी आख़िकार बरेली में भड़क गई, योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी गई, उनकी पुलिस पर पत्थरबाज़ी की गई, ये छोटा लड़का पत्थर उठाता है, और पुलिस को मारता है, यहां पत्थर उठाने वालों की उम्र देखिए. जुमे की नमाज के बाद पुलिस को ज्ञापन देने पहुंची भीड़ ने हमला बोल दिया, हालात ऐसे हो गए लगा संभल की तरह कई की जान न चली जाए!

मौलाना तौकीर रज़ा के कहने पर ये भीड़ आई थी, जुमे की नमाज के नाम पर एक जगह जुटे, I LOVE मोहम्मद के नाम पर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई, उसको रोकने का प्रयास यूपी पुलिस करती है, लेकिन इसी बीच भीड़ से पत्थरबाज़ी शुरू हो जाती है! भीड़ इस्लामिया ग्राउंड जाने पर अड़ी थी, जहां मौलाना तौकीर रजा को प्रदर्शन करना था, पर पुलिस इन्हें रोक रही थी, नतीजा कई लड़कों ने पुलिस पर ही पत्थर चला दिए, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ हटाई, लाठियां चलाई तब जाकर मामला काबू में आया..लेकिन सवाल है बरेली में इस बवाल के पीछे किसकी नफरती चाल है.

मौलाना तौकीर रज़ा धमकी देता है कि भारत का मुसलमान सड़कों पर उतरेगा तो क्या होगा? जिस दिन मुसलमान नियंत्रण से बाहर हुए हालात गंभीर हो जाएंगे, नेपाल से ज्यादा आक्रोश भारत की जनता में सरकार के प्रति है. तौकीर रज़ा ने पंगा सीधे योगी आदित्यनाथ से लिया है, हालात बिगड़ चुके थे, पर प्रशासन ने तैयारियां पहले ही कर ली थी, तुरंत जवाब दिया गया, लाठी का इस्तेमाल किया गया. पत्थरबाजी की घटना कुछ मिनट तक चली लेकिन ठीक कुछ देर बाद पुलिस ने भी भीषण पलटवार कर दिया, नतीजा भीड़ भागती नज़र आई! बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा ने कुछ समय पहले ही योगी सरकार को चुनौती दी थी, एसएसपी-डीएम ने खुद मार्च निकाला था.

तौकीर रज़ा की धमकी के बाद शहर में बैरिकेडिंग की गई थी, पुलिस ने मोर्चा संभाला लेकिन शहर में आग लग गई! तस्वीरें गवाही देती है, ये पोस्टर लगाने का बहाना था, आंदोलन की पूरी तैयारी थी. तौकीर रज़ा का कल एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें दावा किया गया प्रदर्शन रोक दिया गया है, लेकिन जुमे वाली दिन प्रदर्शन होता है, उग्र होते ही योगी की पुलिस ने पिटाई शुरू कर दी. लेकिन सवाल है आई लव मोहम्मद के पोस्टर के नाम पर देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं को कौन भड़का रहा है.

गुजरात के गोधरा में भीड़ ने थाना घेर लिया, महाराष्ट्र में भारी हंगामा हुआ, उत्तराखंड के काशीपुर में भी प्रदर्शन हुए. अब बरेली में हंगामा मचा है. कानपुर की चिंगारी बरेली तक पहुंची, घूम फिरकर बात योगी की कुर्सी हिलाने की तैयारी है!

  • डीआईडी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी खुद सिंघम IPS कहे जाते हैं, उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है !
  • बरेली SSP अनुराग आर्य भी सख्त अफसर कहे जाते हैं, उन्होंने मोर्चा संभाला, दंगाईयों को खदेड़ दिया
  • योगी सरकार ने अब तक 4000 पुलिस तैनात कर दी है! देर शाम योगी ने बड़ी बैठक भी बुलाई !
  • ड्रोन से एक्शन की तस्वीरें रिकॉर्ड हो रही है! बीजेपी सरकार में दंगा करवाने की कोशिश कौन कर रहा?

यूपी पुलिस ने कुटाई में कोई कोताही नहीं बरती है, योगी का कायदा बार-बार मौलाना तौकीर रज़ा तोड़ रहे हैं, जिसका नतीजा है कि बरेली में कोशिश तो की गई हिंसा करने की लेकिन पुलिस पहले से ही तैयार थी, पुलिस का एक्शन देख लोग पोस्टर छोड़ भाग गए! लखनऊ में कुछ देर बाद बैठक शुरू होने वाली है! कहानी को आप ऐसे समझिए कि बीजेपी की सरकार के ख़िलाफ़ राहुल गांधी आंदोलन खड़ा करना चाहते हैं, नतीजा लेह से लेकर बरेली तक चिंगारी भड़क रही है, सियासी मायने ये है कि देश को तोड़ने की तैयारी है!

Bareilly violence Bareilly news Bareilly news Bareilly crime

Recent News