Wather News: दिल्ली से भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट पर अचानक बिजली गिरने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि विमान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, विमान का अगला हिस्सा बिजली गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि विमान की श्रीनगर में सुरक्षित लैंडिंग कर ली गई है. बता दे कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था, अब मौसम खराब होने की वजह से कई और फ्लाइटों पर भी इसका असर दिख रहा है, काफी फ्लाइटों की उड़ान मौसम की वजह से रद्द की गई है.
दिल्ली-NCR में अचानक से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया, दिल्ली के सफदरजंग में 79 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, कई जगहों पर ओला गिरने की खबर भी सामने आई है, इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश भी देखने को मिली. कई इलाकों से खबर आ रही है कि तेज हवा की वजह से पेड़ भी गिरे हैं. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.