नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद से ही एक बार फिर पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम ट्रेड करने लगा है, कांग्रेस के सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है, जिसमें इंदिरा गांधी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और इंदिरा गांधी की तुलना वाले सवालों के जवाब दिये हैं.
शशि थरुर ने क्या कहा?
लोगों के सवाल पर शशि थरूर ने कहा कि दोनों के समय की परिस्थितियां अलग हैं, अभी जो हालात हैं वो अलग हैं, उस समय हालात अलग थे. 1971 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने एक महान उपलब्धि हासिल की थी. उस समय इंदिरा ने इस उपमहाद्वीप का नक्शा फिर से लिखा था. उस समय हालात पाकिस्तान का आतंक झेल रहे बांग्लादेश की वजह से और भी ज्यादा अलग थे. बांग्लादेश एक नैतिक वजह से पाकिस्तान के खिलाफ जूझ रहा था. उसे आजाद कराने का उद्देश्य बिलकुल स्पष्ट था. और भी भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रह है. इसलिए दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है.
ये बयान हो गया वायरल
उस वक्त भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति निक्सन से कहा था कि हमारी रीढ़ की हड्डी एकदम सीधी है. और हमारे पास इच्छाशक्ति भी है और संसाधन भी हैं, हम किसी भी तरह के अत्याचार का सामना कर सकते हैं. अब वो वक्त जा चुका है, कोई भी बड़ा देश चाहता था कि वो हजारों मील दूर से ही आदेश दें, और हम भारतीय उनके आदेशों को मान कर उनके हिसाब से चलें.