ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हुई बारिश, लोगों को मिली राहत

Global Bharat 29 May 2024 05:26: PM 1 Mins
ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हुई बारिश, लोगों को मिली राहत

झुलसा देने वाली गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. 45 डिग्री के तापमान के बीच बुधवार शाम 5 बजे के करीब आसमान में बादल घिरते दिखाई दिए और उसके बाद हल्की बारिश हुई. इससे तापमान थोड़ा नीचे आया है.

झमाझम बारिश से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिन ऐसा ही मौसम रह सकता है. बता दें कि उमस से लोगों का बुरा हाल हो रहा था. पारा 45 के पार पहुंच गया था.

वहीं ग्रेटर नोएडा में तेज हवाओं के साथ बारिश का लोगों ने सुहाने मौसम का लुफ्त उठाया, तो वहीं इलाके की बिजली गुल हो गई है. कई जगह तेज बारिश और हवा के चलते होर्डिंग गिरने की भी खबर है.

बता दें कि उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. करीब 5 बजे आई तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश ने पारा गिराया और ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना हो गया.

Recent News