'खेल रत्न' मिलने के 2 दिन बाद ही मनु भाकर की खुशियों पर लगा ग्रहण, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत

Ajay Thakur 19 Jan 2025 02:41: PM 1 Mins
'खेल रत्न' मिलने के 2 दिन बाद ही मनु भाकर की खुशियों पर लगा ग्रहण, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत

रखी दादरी: देश का सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद 'खेल रत्न' मिलने के दो दिन बाद ही अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. यह हादसा महेंद्रगढ़ बाइपास रोड पर स्कूटी व ब्रेजा गाड़ी की टक्कर से हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनु भाकर के मामा और नानी की मौत हो गई दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. मौके पर थाना शहर प्रभारी सहित पुलिस जांच में जुटी हुई है. दो दिन पूर्व ही मन्नू भाकर को राष्ट्रपति से खेल रत्न अवॉर्ड मिला था. लेकिन अब इस घटना से उनकी खुशियों पर ग्रहण लग गया है. मनु 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में दोहरे कांस्य पदक जीतकर पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गईं.

टोक्यो ओलंपिक में अपने निराशाजनक अभियान के बाद, जहाँ वह पिस्तौल की खराबी के कारण पदक जीतने से चूक गई थी, 22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया, वह स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई. पेरिस ओलंपिक में उसने अपना पहला पदक जीता जब उसने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता.

यह पदक 20 वर्षों में किसी व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला निशानेबाज बनने के एक दिन बाद आया. वह 0.1 अंक से रजत पदक से चूक गई. कुछ ही दिनों बाद, उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता. वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर आने से पहले अपने ऐतिहासिक तीसरे पदक के बेहद करीब पहुंच गई थीं.

मनु शुरू में हंगरी की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक (25 मीटर पिस्टल) वेरोनिका मेजर के साथ तीसरे स्थान पर थीं, लेकिन शूट-ऑफ सीरीज में दो अंक गंवाने के बाद हंगरी की वेरोनिका पोडियम पर पहुंच गईं. अपने ओलंपिक पदकों के अलावा, मनु ने विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और युवा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते हैं. 

Manu Bhaker Khel Ratna Manu Bhaker mama accident Manu Bhaker nani accident

Recent News