पहलगाम हमले को लेकर बड़ी खबर, 25 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

Amanat Ansari 22 Apr 2025 07:30: PM 1 Mins
पहलगाम हमले को लेकर बड़ी खबर, 25 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से ये ख़बर आ रही है कि पहलगाम आतंकी हमले में 25 लोगों की मौत हुई है, 40 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई, जिसमें घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों को नाम पूछकर निशाना बनाया गया, आतंकियों की संख्या करीब 3-4 बताई जा रही है, जिन्हें ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों ने स्पेशल ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने साफ कहा है इस घटना ने हर किसी का खून खौला दिया है, आतंकियों को उनके हरकत की कीमत चुकानी होगी, इस घटना की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है.

इससे पहले ऐसी भी ख़बरें आई थी कि पीओके वाले इलाके में कई आतंकियों के लॉन्च पैड एक्टिव हैं, लेकिन सवाल है पहलगाम के उस इलाके में ये कैसे पहुंचे, जहां पर्यटकों के लिहाज से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कम होती है, हैरानी की बात ये है कि कुछ महीने पहले ही पहलगाम में एक हमला हुआ था, जिसमें राजस्थान के एक पर्यटक को निशाना बनाया गया था, फिर सवाल ये उठता है कि आखिर सुरक्षाबलों ने सुरक्षा के इंतजामात क्यों नहीं बढ़ाए, अधिकारिक तौर पर फिलहाल एक मौत की पुष्टि की ख़बर सामने आई है, लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि जिन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया उनमें से 25 लोगों की मौत हो चुकी है. गृहमंत्री शाह जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं, और श्रीनगर में बैठक के बाद कोई बड़ा आदेश दे सकते हैं. 

ख़बर का अपडेट लगातार जारी 

Pahalgam terror attack Bison Valley Jammu and Kashmir tourists

Recent News