मुहर्रम को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला जा रहा है. इसी बीच यूपी, बिहार समेत कई राज्यों से बवाल की खबरें सामने आ रही है. महाराष्ट्र में जहां दो समुदायों में झड़प हो गई है, वहीं उत्तर प्रदेश के अमेठी में विवादित नारे लगाने की जानकारी मिल रही है. बिहार के नवादा में फिलिस्तीन के झंडे लहराए गए. हालांकि इसे लेकर पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की गई है और कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
यूपी के अमेठी में क्या हुआ?
उत्तर प्रदेस के अमेठी में मुहर्रम जुलूस के दौरान भरकाऊ नारे लगाए गए, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में 6 युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर जिले के एसपी अनूप कुमार सिंह ने कहा है शोसल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं और वीडियो की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
बिहार के तीन जिलों में बवाल
मुहर्रम जुलूस के दौरान बिहार के नवादा, दरभंगा और गोपालगंज में भारी बवाल हुआ है. यहां पर कुछ लोगों के द्वारा फिलिस्तीनी झंडे लहराए गए. वहीं वीडियो सामने आने के बाद बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है. इसे लेकर जहां नवादा से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दरभंगा में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है कि वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी और कार्रवाई किए जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में भी लगाए गए नारे
उधर जम्मू-कश्मीर में फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया है और विवादित नारेबाजी की गई है और अनुमति नहीं होने के बावजूद जहांगीर चौक पर झंडा फहराया गया. बता दें कि श्रीनगर के जिलाधिकारी ने श्रीनगर के गुरु बाजार से डलगेट इलाके तक मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति दी थी. इस मार्ग पर 1990 के बाद से ही जुलूस निकालने पर प्रतिबंध थ, लेकिन हालात सुधरने के बाद पिछले साल ही जुलूस निकालने की अनुमति दी गई थी.