UPSC रिजल्ट में मुसलमानों का हाल देख अखिलेश और ओवैसी परेशान! लिस्ट देख आप भी चौंक जाएंगे

Rahul Jadaun 22 Apr 2025 05:59: PM 1 Mins
UPSC रिजल्ट में मुसलमानों का हाल देख अखिलेश और ओवैसी परेशान! लिस्ट देख आप भी चौंक जाएंगे

नई दिल्ली: यूपीएसएसी का रिजल्ट जारी होते ही देश में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गईं, लेकिन इसी बीच पीएम मोदी का पंक्चर वाला बयान भी वायरल होने लगा है, क्योंकि जो रिजल्ट आया है, उसमें मुस्लिम उम्मीदवारों की हालत काफी कुछ बयां करती हैं.

40वें नंबर पर पहला मुस्लिम केंडिडेट

दरअसल टॉप 25 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है, 40वां रैक हासिल किया इरम चौधरी ने, जबकि 67वें रैंक पर फरखंदा कुरैशी, 131वां रैंक मिला मोहम्मद मुनीब भट को, 1009 सफल उम्मीदवारों में से 998वें नंबर पर हैं इकबाल अहमद, कुल 26 मुस्लिम उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, जबकि ये आंकड़ा बीते एग्जाम में 50 के आसपास था, जो बताता है इस बार संख्या कम हुई है, इसीलिए कई लोग ये कहने लगे हैं कि मुस्लिम समाज के गरीब बच्चों को अभी भी सही सुविधाएं मिलने की जरूरत है, उन्हें वोटबैंक के तरह इस्तेमाल होने की बजाय, खुद का भला सोचना चाहिए. ये इस बार के सफल सभी मुस्लिम उम्मीदवारों और उनके रैंक की लिस्ट है.

  संख्या- नाम- रैंक

  1. इरम चौधरी- 40
  2. फरखंदा कुरैशी- 67
  3. मोहम्मद मुनीब भट- 131
  4. अदिबा अनम- 142
  5. वसीम उर रहमान- 281
  6. नायब अंजुम- 292
  7. मोहम्मद हारिस- 314
  8. शौकत अजीम- 345
  9. अलीफा खान- 417
  10. नादिया अब्दुल रशीद- 429
  11. नजमा-ए-सलीम- 442
  12. शकील अहमद- 506
  13. शाह मोहम्मद- 553
  14. आफताब आलम- 560
  15. मोहसिना बानो- 585
  16. आरिफ मोइन- 594
  17. गुलाम हैदर- 633
  18. हसन खान- 643
  19. मोहम्मद हनीफ- 660
  20. मोहम्मद सालाह- 711
  21. सादाफ मलिक- 742
  22. यासार अहमद- 768
  23. जावेद मेव- 815
  24. नजीर अहमद- 847
  25. अरशद अजीज—993
  26. इकबाल अहमद- 998
UPSC Civil Services Exam 2024 Result Shakti Dubey Harshita Goyal Muslim in UPSC

Recent News