नई दिल्ली: यूपीएसएसी का रिजल्ट जारी होते ही देश में तरह-तरह की चर्चाएं छिड़ गईं, लेकिन इसी बीच पीएम मोदी का पंक्चर वाला बयान भी वायरल होने लगा है, क्योंकि जो रिजल्ट आया है, उसमें मुस्लिम उम्मीदवारों की हालत काफी कुछ बयां करती हैं.
40वें नंबर पर पहला मुस्लिम केंडिडेट
दरअसल टॉप 25 में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है, 40वां रैक हासिल किया इरम चौधरी ने, जबकि 67वें रैंक पर फरखंदा कुरैशी, 131वां रैंक मिला मोहम्मद मुनीब भट को, 1009 सफल उम्मीदवारों में से 998वें नंबर पर हैं इकबाल अहमद, कुल 26 मुस्लिम उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है, जबकि ये आंकड़ा बीते एग्जाम में 50 के आसपास था, जो बताता है इस बार संख्या कम हुई है, इसीलिए कई लोग ये कहने लगे हैं कि मुस्लिम समाज के गरीब बच्चों को अभी भी सही सुविधाएं मिलने की जरूरत है, उन्हें वोटबैंक के तरह इस्तेमाल होने की बजाय, खुद का भला सोचना चाहिए. ये इस बार के सफल सभी मुस्लिम उम्मीदवारों और उनके रैंक की लिस्ट है.
संख्या- नाम- रैंक