संभल में मुस्लिम को वक्फ कानून का समर्थन करना पड़ा भारी, मस्जिद के बाहर पीटा, बोले- तुम मुस्लिम नहीं, हिन्दू बन गए हो

Rahul Jadaun 04 Apr 2025 06:18: PM 2 Mins
संभल में मुस्लिम को वक्फ कानून का समर्थन करना पड़ा भारी, मस्जिद के बाहर पीटा, बोले- तुम मुस्लिम नहीं, हिन्दू बन गए हो

संभल: संभल में जहां मंदिर-मस्जिद को लेकर विवाद थम नहीं रहा था, वहां अब वक्फ बोर्ड कानून पर मुसलमानों में आपसी टरकार देखने को मिल रही है... एक मुस्लिम बुजुर्ग को कानून का समर्थन करना इतना महंगा पड़ा कि उन्हीं के समुदाय के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया.

गुन्नौर कोतवाली इलाके में हुई घटना

संभल के गुन्नौर कोतवाली इलाके में जाहिद सैफी रोज की तरह अबूबकर मस्जिद में मनाज पढ़ने गए थे. जहां से बाहर निकलने के दौरान कुछ लोग वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा कर रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने संशोधन बिल को गलत बताया. जहां जाहिद ने अपनी राय देते हुए इस बिल का समर्थन कर दिया. जाहिद का मत था कि ये बिल सही है इसकी वजह से वक्फ की संपत्तियों का सही इस्तमाल होगा.

लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा, बोले- तुम हिन्दू हो गए हो

जाहिद सैफी का कहना है कि जैसे ही उन्होंने बिल का समर्थन किया वहां कुछ लोगों ने उन्हे घेर लिया, और कहने लगे कि तुम अब मुसलमान नहीं रहे, तुम हिन्दू हो गए हो. इसके बाद कुछ मुस्लिम युवकों ने जाहिद सैफी पर हमला कर दिया. इन लोगों में रिजवान, नौशाद और शोएब समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे. जाहिद का आरोप है कि उनके ऊपर धारदार हथियार से भी हमला किया गया है. जिसकी वजह से उन्हें सुनने में भी दिक्कत हो रही है. बुजुर्ग का कहना है कि जब तक वो बेहोश नहीं हो गए तब तक हमलावर उन्हें बुरी तरह पीटते रहे. हालांकि बाद में स्थानीय लोग उन्हें घायल हालत में ही थाने लेकर पहुंचे, और पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक टीम को मौके पर भेजा और मामले की जांच शुरू की, तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. तो वहीं घायल बुजुर्ग का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.

बुजुर्ग को पहले भी मिल चुकी थी धमकी

घायल बुजुर्ग जाहिद ने बताया कि हमलावर वक्फ संशोधन बिल को गलत बता रहे थे, जबकि मैंने इसे सही बताया था. इसके समर्थन में मैने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था, जिसके बाद से लगातर धमकियां मिल रही थीं.

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर शुरू हुई कानूनी लड़ाई, कांग्रेस के इस सांसद ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

यह भी पढ़ें: कछुए की चाल चलकर भी ''सिकंदर'' ने की इतनी कमाई... मेकर्स को इस बात की उम्मीद

यह भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री ने दी जानकारी, अमेरिका में बढ़ी हिंदू मंदिरों पर भारत-विरोधी कलाकृति बनाने घटनाएं 

sambhal news yogi adityanath waqf amendment bill muslim attack in sambhal sambhal

Recent News