नौतपा शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा में 43 डिग्री पहुंचा पारा, झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने से लोगों का जीना हुआ मुहाल

Global Bharat 25 May 2024 03:42: PM 1 Mins
नौतपा शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा में 43 डिग्री पहुंचा पारा, झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने से लोगों का जीना हुआ मुहाल

नौतपा शुरू होते ही ग्रेटर नोएडा का पारा 43 डिग्री पहुंच गया है. वहीं झुलसा देने वाली गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है और हीटवेव की वजह से सड़कों पर लोग कम ही दिखाई दे रहे हैं. वहीं गाजियाबाद में दोपहर 2 बजे तक तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है.

बता दें कि नौतपा के पहले ही दिन गर्मी के तेवर तीखे है. नौ दिन की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी. इससे सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी. यदि नौतपा के सभी दिन में भीषण गर्मी रहे तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है. 

क्या है ''नौतपा''

दरअसल, नौतपा गर्मी के मौसम से जुड़ा एक शब्द है, जिसका अर्थ होता है ‘नौ दिनों की भीषण गर्मी’ ज्येष्ठ माह में इन 9 दिनों में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिलता है. बता दें कि नौतपा 25 मई यानी आज से लेकर 2 जून तक रहने वाला है. पूरे 9 दिनों तक सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती हैं, जिससे तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. 

Recent News