बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी, पति पर अवैध संबंध का आरोप

Amanat Ansari 23 Oct 2025 11:12: AM 1 Mins
बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष की पत्नी, पति पर अवैध संबंध का आरोप

नई दिल्ली: झांसी में निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार रैकवार की पत्नी नीलू रैकवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नीलू के परिवार का आरोप है कि उनके पति की मारपीट और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंधों के कारण नीलू ने आत्महत्या कर ली. नीलू भी निषाद पार्टी में पदाधिकारी थीं.

नीलू की मां रेखा के अनुसार, पिछले आठ महीनों से नीलू झांसी में किराए के मकान में रह रही थीं, क्योंकि ससुराल में उनके साथ मारपीट हुई थी और उन्हें घर से निकाल दिया गया था. रेखा ने बताया कि इस दौरान शिवकुमार के कई महिलाओं के साथ संबंध थे और वह नीलू को उन महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो दिखाकर मानसिक रूप से परेशान करता था. जब नीलू इसका विरोध करतीं, तो उनके बीच झगड़ा हो जाता था.

रेखा ने कहा कि बुधवार सुबह जब नीलू ने उनका फोन नहीं उठाया, तो वह उसकी किराए की जगह पर पहुंचीं. दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा और नीलू को फंदे से लटका हुआ पाया. नीलू एक दिन पहले अपने बच्चों को दीवाली के लिए नए कपड़े देने पति के घर गई थीं. वहां शिवकुमार को नीलू का पार्टी की बैठकों में शामिल होना पसंद नहीं आया, जिसके बाद उसने गुस्सा दिखाया.

Neelu Raikwa Nishad Party Shivkumar Raikwar Nishad wife died Jhansi

Recent News