One Nation One Election: 'वन नेशन वन इलेक्शन' संभव नहीं, लेकिन भाजपा असंभव को संभव बनाती है : माता प्रसाद पांडे

Global Bharat 13 Dec 2024 08:31: AM 1 Mins
One Nation One Election: 'वन नेशन वन इलेक्शन' संभव नहीं, लेकिन भाजपा असंभव को संभव बनाती है : माता प्रसाद पांडे

उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर बहराइच पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिलहाल 'वन नेशन वन इलेक्शन' संभव नहीं है, लेकिन भाजपा की विशेषता है कि वह असंभव को भी संभव बना देती है. 

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' का मुद्दा फिलहाल पूरी तरह से लागू करना संभव नहीं लगता है, लेकिन भाजपा हमेशा असंभव को संभव बनाने में सक्षम रही है. उनके पास जो योजनाएं और रणनीतियां हैं, उनके आधार पर भविष्य में यह संभव हो सकता है.

केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी. संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसी सत्र में यह विधेयक संसद में पेश किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है. यह बिल पूरे देश में एक साथ चुनाव का मार्ग प्रशस्त करता है. सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार अब विधेयक पर आम सहमति बनाना चाहती है. सरकार इसे विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति या जेपीसी के पास भेज सकती है.

लखीमपुर खीरी में प्रवीण तोगड़िया द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि प्रवीण तोगड़िया भाजपा के वही नेता हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि यदि वह पार्टी छोड़कर नहीं गए होते तो उन्हें मार दिया जाता. इस तरह के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया जा सकता.

'इंडिया' ब्लॉक को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि गठबंधन में कोई दरार नहीं है. रामगोपाल यादव और डिंपल यादव के बयान को लेकर जो विरोधाभास सामने आया है, वह किसी भी प्रकार से गठबंधन की एकता को कमजोर नहीं कर सकता. गठबंधन मजबूत है और अपने उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्ध है.

महसी तहसील के महाराजगंज में हाल ही में हुए बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मैं पूरी तरह से संज्ञान ले रहा हूं और इस विषय को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाऊंगा. हम न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलवाएंगे.

one nation one election one nation one election bill

Description of the author

Recent News