हमारी पार्टी को मिलना चाहिए था दो मंत्री पद, किया गया नजरअंदाज : रामदास आठवले

Global Bharat 16 Dec 2024 09:26: AM 1 Mins
हमारी पार्टी को मिलना चाहिए था दो मंत्री पद, किया गया नजरअंदाज : रामदास आठवले

महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई-ए) के प्रमुख रामदास आठवले की नाराजगी सामने आई है. 

रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में आयोजित किया गया. महायुति का हिस्सा होने के बावजूद मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला. आरपीआई (ए) ने विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठकें कीं और उन्होंने हमें कम से कम एक मंत्रालय देने का वादा किया था. लेकिन इस विस्तार में आरपीआई (ए) को जगह नहीं दी गई.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को कम से कम दो मंत्री पद तो देना ही चाहिए था. हमारी पार्टी एक बड़ी पार्टी है. कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. हमारी पार्टी को नजरअंदाज करना सही नहीं है. मेरी पार्टी भी शिरडी और किसी एक जगह से लड़ना चाहती थी. कालीना की जगह दी गई, लेकिन भाजपा ने अपने सिंबल पर दी. लोकसभा में भी हमें जगह नहीं मिली. एक भी सांसद न होने के बाद भी मुझे कैबिनेट पद दिया, इसके लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद कहता हूं. हमारी मांग राज्य सरकार में दो मंत्री पद की है. हमसे कहा गया कि एमएलसी पद दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर में हुआ, जहां 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनमें 33 को कैबिनेट और छह को राज्य मंत्री बनाया गया है. राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ramdas athawale ramdas athawale speech ramdas athawale latest ramdas athawale rajya sabha

Description of the author

Recent News