नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार का एक्शन देख पाकिस्तान को भारतीय सेना का डर सताने लगा है. पाकिस्तान को लग रहा है कि इंडियन आर्मी कभी भी पाकिस्तान में घुस सकती है. ये आशंका किसी और नही नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने जताई है. पाक रक्षा मंत्री का कहना है कि हमने अपनी सेनाओं को मजबूत किया है, क्योंकि अब जरूरी समय आ गया है.
पाक रक्षा मंत्री का बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान सामने आया है जिसमें उन्हें डर सता रहा है कि दोनों देशों के बीच की तनातनी कभी भी जंग में बदल सकती है. ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने रायटर्स से बात करते हुए कहा कि “हमने अपनी सेना को काफी मजबूत कर लिया है, क्योंकि अब ऐसा समय आ चुका है जब ये बहुत जरूरी हो गया है. जब ऐसी परिस्थितियां आती हैं तो रणनीतिक फैसले लेने पड़ते हैं. और पाकिस्तान ने वो फैसले ले लिये हैं.” इसके साथ ही पाकिस्तानी मंत्री ने अपने बयान के दौरान एक बार फिर परमाणु हमले की गीदड़भभकी को भी दोहराया है. उन्होंने कहा है कि जरूरत पड़ने पर पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का सहारा भी लेगा, लेकिन इनका सहारा उस समय लिया जाएगा जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा.
22 अप्रैल को हुआ था हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था. जहां लोगों से उनका धर्म पूछ कर मारा गया था. इस हमले में 26 लोगों की बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से पूरे भारत के अंदर आक्रोश का माहौल बना हुआ है. पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. भारत सरकार ने भी आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के अंदर ही इस आतंकी हमले की साजिश रची गई थी. और पाकिस्तान ने ही इस आतंकी घटना को अंजाम दिलवाया है, क्योंकि पाक हमेशा से कश्मीर में आतंकवादियों को भेजता रहा है. और यहां हमला होने के बाद आतंकियों को अपने देश में पनाह भी देता रहा है. हाफिज सईद से लेकर दाऊद इब्राहिम तक कई देश के दुश्मनों को पाकिस्तान ने अपने देश में ना सिर्फ पनाह दे रखी है, बल्कि उन्हें किसी बड़े नेता की तरह सुरक्षा भी दे रखी है.