भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तानी सेना को मिला फ्री हैंड, पाक रक्षा मंत्री ने दी हमला करने की की गीदड़भभकी

Rahul Jadaun 07 May 2025 05:00: PM 1 Mins
भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तानी सेना को मिला फ्री हैंड, पाक रक्षा मंत्री ने दी हमला करने की की गीदड़भभकी

नई दिल्ली: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया है. तभी से पाकिस्तान की हालत खराब हो चुकी है. वहां के मंत्री कुछ सोचने-समझने की स्तिथि में नहीं रहे हैं. कभी पाकिस्तान यूएनएससी में जाता है, वहां गुहार लगाता है कि भारत अब कोई हमला ना करे, हम शांति चाहते हैं. तो कभी पाकिस्तानी मंत्री भारत को मुंहतोड़ जवाब देने की बात करने लग जाते हैं. इसी बीच एक और हास्यपद बयान पाकिस्तान की तरफ से दिया गया है. ये बयान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने दिया है. जिसमें वो अपने सेना को फ्री हैंड देने की बात कर रहे हैं.

पाक सेना को फ्री हैंड

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा ने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा है कि “हमने अपनी सेना को पूरी तरह से फ्री हैंड दे दिया है, अब सेना हर तरह का निर्णय खुद ही लेगी. इसके साथ ही पाक मंत्री ने एक बेतुका सा बयान देते हुए कहा है कि हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे. जिसके बाद चारों तरफ पाकिस्तान का मजाक तो उड़ाया ही जा रहा है. इसके साथ ही लोगों ने ये भी पूछना शुरू कर दिया है कि हमेशा अपने देश में आतंकियों की मौजूदगी को नकारने वाला पाकिस्तान अब उन्हीं आतंकवादियों की मौत पर आंसू क्यों बढ़ा रहा है.

पंजाब प्रांत में लगाया जा चुका है आपातकाल

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल लगाया जा चुका है. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज हैं. जो कि वर्तमान प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ की भतीजी हैं. मरियम नवाज ने ऑपरेशन संदूर के बाद ऐलान किया है कि पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित किया जा रहा है. हालांकि इस सबके बीच पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की जा रही है. जिसके बाद एक सवाल ये भी उठने लगा है कि कहीं ये भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की शुरूआत तो नहीं है.

pakistani army got free hand Asif Khawaja Pakistan's Defence Minister Pak Defence Minister's statement Pak Defence Minister's threat

Recent News