बंगाल में 135kmph की रफ्तार से लैंडफॉल हुआ तूफान ''रेमल'', पेड़-खंभे उखड़े

Global Bharat 26 May 2024 09:15: PM 1 Mins
बंगाल में 135kmph की रफ्तार से लैंडफॉल हुआ तूफान ''रेमल'', पेड़-खंभे उखड़े

बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवाती तूफान रेमल रविवार आधी रात को लैंडफॉल करेगा. इसे लेकर बंगाल सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि तूफान के कारण बंगाल सहित कई राज्यों में भारी तबाही मचने वाली है.

वहीं कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली में पीएम मोदी ने भी इस चक्रवात से निपटने की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की और राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए.

राज्य के तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों को तैनात किया गया है और नौसेना व भारतीय तटरक्षक बल भी अलर्ट पर है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक लैंडफॉल  के दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बता दें कि कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों के आसमान में रविवार सुबह से ही बदली छाई हुई है और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है. बीच-बीच में बारिश भी हो रही है.

मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार को बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी है. बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन दो जिलों में बड़े नुकसान की आशंका है.

Recent News