प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अस्सी घाट पर पूजा करने के बाद नामांकन करन वाले हैं. इसके लिए वाराणसी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं स्नान करने के बाद वे काशी के कोतवाल कालभैरव का आशीर्वाद लेंगे फिर नामांकन दाखिल करने जाएंगे. जानकारी मिली है कि पीएम के नामांकन में 12 राज्यों के सीएम शामिल होंगे.
जानें मिनट टू मिनट क्या है कार्यक्रम...
जानकारों का मानना है कि पीएम ने इस दिन को इसलिए चुना क्योंकि यह दिन पीएम के लिए बेहद खास माने जाते हैं, क्योंकि 14 मई को ही गंगा सप्तमी है. बता दें कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में अपने नामांकन से पहले बाबा कालभैरव का दर्शन किया था. वहीं नामांकन से पहले वाराणसी की सड़कों पर भव्य रोड शो भी होगा, जिसे लेकर वाराणसी को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है.