Sambhal Case : पुलिस ने शांति भंग मामले में की एक और गिरफ्तारी

Global Bharat 28 Nov 2024 11:38: AM 1 Mins
Sambhal Case : पुलिस ने शांति भंग मामले में की एक और गिरफ्तारी

यूपी के संभल में बीते रविवार (24 नवंबर) को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई जारी है. संभल पुलिस ने शांति भंग के मामले में एक और गिरफ्तारी की है. 

बताया जा रहा है कि संभल पुलिस ने बुधवार देर रात शांति भंग के मामले में फरहत नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इससे पहले संभल पुलिस बीते रविवार को हुई हिंसा के मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

इससे पहले, मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल हिंसा में 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 7 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं सुरक्षा कारणों से इलाके में अब तक इंटरनेट सेवा बहाल नहीं हो पाई है.

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक और माननीय अदालतों के निर्देशों का पालन करते हुए हम उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.

पुलिस ने बुधवार को संभल हिंसा में शामिल लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 45 उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए थे. साथ ही पुलिस ने बहुत से उपद्रवियों का नाम और पता सार्वजनिक भी कर दिया है.

पुलिस ने मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

24 नवंबर की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था. पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया. देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया. पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी. हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.

sambhal jama masjid sambhal jama masjid case sambhal jama masjid news

Description of the author

Recent News