हरियाणा में किसानों के अच्छे दिन, शुरू हुई धान की सरकारी खरीद, 15 नवंबर तक होगी खरीद

Global Bharat 28 Sep 2024 10:10: AM 1 Mins
हरियाणा में किसानों के अच्छे दिन, शुरू हुई धान की सरकारी खरीद, 15 नवंबर तक होगी खरीद

हरियाणा में खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के तहत 27 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. यह फैसला प्रदेश की कुछ मंडियों में धान की जल्दी आवक होने और उपज को नुकसान से बचाने के चलते लिया गया है. मंडी प्रशासन ने कहा है कि धान की खरीद के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राज्य सरकार धान सहित सभी खरीफ फसलों की खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर करेगी.

मंडी अधिकारी ने जानकारी दी है कि किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे धान की फसल को सरकारी मापदंडों के अनुसार अच्छी तरह सुखाएं और निर्धारित नमी सीमा के अंदर लाएं, ताकि फसल की खरीद जल्द से ज्लद सुनिश्चित हो सके.

बता दें कि इस बार केंद्र सरकार ने सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपए प्रति क्विंटल MSP तय किया है. वहीं बाजरे के लिए 2625 रुपए प्रति क्विंटल MSP तय है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा अन्य खरीद एजेंसियों ने फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी. उम्मीद जताई जा रही है कि किसानों को फसल बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) ने इस बार मंडी गेट पास के लिए विशेष व्यवस्था की है.  इस व्यवस्था के तहत अब किसान घर बैठे ही खुद से मंडी गेट पास बना पाएंगे. साथ ही जिन किसानों के पास गेट पास की सुविधा नहीं है, उन्हें मंडी के गेट पर ही उक्त सुविधा प्रदान की जाएगी.

बता दें कि हरियाणा में शुक्रवार से शुरू हुई धान की सरकारी खरीद 27 सितंबर से 15 नवंबर तक होगी. केंद्र सरकार को हरियाणा की ओर से जल्द खरीद शुरू करने का अनुरोध किया गया था, जिसपर भारत सरकार ने मंजूरी दी थी. भारत सरकार के निर्देशानुसार ही MSP पर खरीद की जानकारी दी गई है.

Haryana MSP Haryana Paddy MSP Haryana Kharif Crop MSP

Recent News