लोकसभा चुनाव-2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस के कई दिग्गज रहे मौजूद 

Global Bharat 03 May 2024 03:44: PM 1 Mins
लोकसभा चुनाव-2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन, कांग्रेस के कई दिग्गज रहे मौजूद 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान राहुल के नामांकन में निवर्तमान सांसद सोनिया गांधी भी पहुंचीं थी. उनके साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत भी नजर आए.

बता दें कि शुक्रवार की सुबह कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस को खत्म किया गया. इसके बाद कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के नामांकन की तैयारियों को शुरू कराया गया, कांग्रेस की ओर से दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया.

इससे रायबरेली और अमेठी सीट का समीकरण तय हो गया है. अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. राहुल गांधी ने जिला कार्यालय स्थित नामांकन कार्यालय में पहुंच कर नॉमिनेशन दाखिल किया. इसी बीच कांग्रेस नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी को सीटों पर नहीं बल्कि जनता के मुद्दों पर बात करनी चाहिए.

Recent News