Rahul Gandhi Tweet: ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी का पूरा साथ देने की बात करने वाले राहुल गांधी अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ही बीजेपी पर लगतार सवाल दागने में लगे हुए हैं. पहले राफेल पर सवाल उठाए, फिर पाकिस्तान को सूचना देने पर सवाला उठाए, अब राहुल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें नेता विपक्ष ने देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर से तीन सवाल पूछे हैं. अब ये तीनों सवाल पूरे देश में वायरल भी हो रहे हैं.
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से पूछे तीन सवाल
राहुल गांधी ने विदेश मंत्री से जो तीन सवाल पूछे हैं वो ये हैं-
भारत-पाकिस्तान को बराबर क्यों रखा गया?
एक भी देश पाकिस्तान की निंदा में साथ क्यों नहीं आया?
ट्रंप को भारत-पाकिसतान के बीच मध्यस्थता के लिए किसने कहा?
इसके साथ ही राहुल गांधी ने अंत में एक लाइन और भी लिखी है जिसमें उन्होंने देश की विदेश नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो चुकी है... हालांकि अभी तक बीजेपी की तरफ से इन सवालों पर कोई जवाब नहीं आया है.