गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार रान्या राव की पहली तस्वीर आई सामने, इस हालत में दिखीं

Amanat Ansari 06 Mar 2025 06:59: PM 2 Mins
गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार रान्या राव की पहली तस्वीर आई सामने, इस हालत में दिखीं

नई दिल्ली: सोने की स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस की पहली तस्वीर मीडिया के सामने आई है, जिसमें उनकी दोनों आखों के नीच ब्लैक दाग दिख रहे हैं. इस तस्वीर से स्पष्ट हो रहा है कि रान्या राव के साथ हिरासत में कड़ी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि रान्य राव दुबई से आने के क्रम में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. और उसेक पास सें 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. वहीं रान्या के घर पर छापेमारी में 2.1 करोड़ रुपए के आभूषण और 2.7 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए थे.

इधर आज एक्ट्रेस की जमानत पर आर्थिक अपराध अदालत (Economic Offences Court) में सुनवाई हुई, जिसपर कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने रान्या राव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. DRI ने बताया कि इस रान्या राव 27 बाह दुबई जा चुकी हैं, जो संदिग्त है. कोर्ट में DRI के वकील ने कहा कि आखिर कैसे इतना बड़ा खेल खेला जा रहा था इस बात की जानकारी के लिए उनकी कस्टडी जरूरी है. वहीं रान्या राव के वकील ने DRI के रुख पर ऐतराज जताए हैं.

यह भी पढ़ें: क्या उत्तर प्रदेश के सहारे हिन्दुस्तान को दहलाने की कोई बड़ी साजिश रची जा रही है?

उन्होंने कहा कि जब उनके मुवक्किल से पूछताछ करनी थी तो उन्होंने ऐसा नहीं किया, लेकिन जब हमने कोर्ट में उनकी जमानत के याचिका दायर की तो उन्होंने कस्टडी की मांग कर दी है, जो संदेहास्पद है. रान्या के वकील ने कहा कि उनकी लैपटॉप पहले ही DRI ने जब्त कर ली है. ऐसे में दोबारा से उनकी कस्टडी की मांग करना संदेह को जन्म देता है.

यह भी पढ़ें: NIA के 6 सवाल पर अब्दुल रहमान का भयंकर खुलासा! परिजनों की बात पर क्यों नहीं हो रहा विश्वास

डीआरआई के बयान में कहा गया है, "यह हाल के दिनों में किसी हवाई यात्री से सोने की सबसे बड़ी जब्ती है." सूत्रों ने कहा "हालांकि हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सोने की छड़ें प्राप्त करने वाले कौन हैं और दुबई से इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी क्यों की गई, लेकिन उनके आवास में मिले आभूषण जाहिर तौर पर लावेल रोड पर एक डिजाइनर आभूषण की दुकान से मंगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: संभल का फाइनल प्लान तैयार, पत्थरबाजों ने जो पत्थर बरसाए, उससे हो रहा खास काम

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये आभूषण एक प्रमुख राजनेता के कहने पर खरीदे गए थे. हम पता लगा रहे हैं कि भुगतान कैसे किया गया." रान्या पर सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सूत्रों ने कहा कि रान्या राव से जुड़े सभी लोगों, जिनमें उनके पति और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं, से पूछताछ की जाएगी. डीजीपी राव ने एक समाचार एजेंसी से कहा "किसी भी अन्य पिता की तरह, जब मीडिया के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी स्तब्ध रह गया. मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी. बता दें कि रान्या अपने पति के साथ अलग रह रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार से आया नया आंकड़ा, पलायन में आई भारी गिरावट, जानिए कैसे सीएम नीतीश ने असंभव को कर दिखाया संभव

पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्याएं हो सकती हैं. उसके पिता कहते हैं मेरे करियर पर कोई दाग नहीं लगा है. राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा "हम इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी डीआरआई कर रही है. हमें डीआरआई से कोई जानकारी नहीं मिली है. डीआरआई को जांच पूरी करने दें और रिपोर्ट तैयार करें.

Ranya Rao gold smuggling Karnataka Karnataka DGP DRI

Recent News