<meta name="news_keywords" content="neet, neet paper leak, neet ug, paper leak, paper leak mastermind, bihar, up police, neet paper leak bihar, neet paper leak case, नीट, नीट पेपर लीक, बिहार, बिहार पुलिस"/>

NEET UG paper Leak Case: सबसे पहले बिहार के संजीव मुखिया को मिला था पेपर, UP के रवि अत्री को बताया गया मास्टरमाइंड

Global Bharat 22 Jun 2024 05:02: PM 2 Mins
NEET UG paper Leak Case: सबसे पहले बिहार के संजीव मुखिया को मिला था पेपर, UP के रवि अत्री को बताया गया मास्टरमाइंड

NEET UG paper Leak Case में एक और खुलासे से हड़कंप मच गया. इस मामले में जेई, सिकंदर, संजीव मुखिया के बाद एक और नाम सामने आया है और वह नाम है रवि अत्री, जो UP पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आरोपी बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि रवि अत्री को 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी मिली है कि यूपी एसटीएफ ने इस मामले में रवि अत्री समेत 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. रवि अत्री की पहचान उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा निवासी के रूप में हुई है. रवि अत्री ने ही राजीव मिश्रा के साथ मिलकर यूपी पुलिस सिपाही एग्जाम का पेपर लीक किया था. वहीं UP STF ने 10 अप्रैल को रवि अत्री को गिरफ्तार कर लिया था.

अब NEET UG paper Leak Case में भी रवि अत्री का नाम निकलकर सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि यूपी सिपाही भर्ती पेपर लीक का मुख्य आरोपी रवि अत्री बिहार के संजीव मुखिया और अतुल वत्स के साथ जुड़ा हुआ है और रवि अत्री और संजीव मुखिया का बेटा डॉ. शिव कुमार साथ में पढ़ाई कर चुके हैं.

फिलहाल डॉ. शिव कुमार बीपीएससी टीचर परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में जेल में बंद है. वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि रवि अत्री ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि जब वह 12वीं पास कर मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा गया था, तभी पेपर लीक कराने वाले माफियों के संपर्क में आ गया था. रवि पहले भी पीएमटी पेपर लीक मामले में जेल जा चुका है.

जानें कौन है संजीव मुखिया

संजीव मुखिया बिहार के नालंदा जिले का निवासी बताया जा रहा है, जिसके मोबाइल पर ही किसी प्रोफेसर ने नीट का पहला पेपर भेजा था. इसी बीच रांची और पटना के एमबीबीएस के छात्रों ने नीट पेपर में पूछे गए सवालों का उत्तर लिखा और यही अंसर सीट उन छात्रों को दिया गया, जिससे पैसे लिए गए थे. बता दें कि पुलिस ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज की हुई है.

कहां-कहां की जा रही छापेमारी

सूत्रों से जानकारी मिली है कि EOU द्वारा पटना, नालंदा, नवादा और गया की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं संजीव मुखिया के पैतृक गांव में भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ कुर्की-जब्ती का नोटिस भी जारी किया जा सकता है. साथ ही आरोपी के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

झारखंड से 7 लोग गिरफ्तार

वहीं इस मामले में अब तक झारखंड से भी कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कया जा चुका है. इसके लिए झारखंड के देवघर और रांची में विशेष रूप से कार्रवाई की गई है और देवघर से 5 और रांची से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को हिरासत में लेकर बिहार पुलिस जांच के लिए पटना ले गई है.

Recent News