नई दिल्ली: हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नरेंद्र बिजरनिया को आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में नाम आने के बाद पद से हटा दिया गया है. रोहतक के एसपी के पद पर अब सुरिंदर सिंह भोरिया को बिठाया गया है. फिलहाल बिजरनिया को कोई नया पद नहीं दिया गया है. यह कदम पूरे देश में गुस्से के बीच उठाया गया है.
एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की 7 अक्टूबर को मौत के बाद दलित संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने त्वरित न्याय की मांग की. पुलिस को दोपहर करीब 1:30 बजे घटना की सूचना मिली. टीमें सेक्टर 11 के स्थान पर पहुंचीं और सुसाइड नोट, हथियार तथा अन्य जरूरी सामान जब्त किया.