Chandigarh-Dibrugarh Express: UP के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

Global Bharat 18 Jul 2024 04:04: PM 1 Mins
Chandigarh-Dibrugarh Express: UP के गोंडा में बड़ा ट्रेन हादसा, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

यूपी के गोंडा जिले जिले चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के कई डब्बे पटरी से उतर जाने की खबर मिल रही है. हादसे में एक व्यक्ति के मौत की भी जानकारी दी गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की बात कही गई है. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही एक ट्रेन गुरुवार को गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. गोंडा के पास उस जगह पर बचाव दल पहुंच गए हैं जहां ट्रेन संख्या 15904 पटरी से उतर गई थी. घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. बता दें कि यह तब हुआ है जब देश के कई हिस्सों से ट्रेन के पटरी से उतरने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इससे पले 16 जुलाई को असम के डिब्रूगढ़ जिले में कामरूप एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और एक कोच अलग हो गया था. यह घटना असम के डिब्रूगढ़ क्षेत्र में लाहोवाल और चौलखोवा के बीच हुई थी.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बताया कि यह घटना लाहोवाल और चौलखोवा के बीच हुई और इसमें किसी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है. एनएफ रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि इंजन और कोच को ट्रेन से जोड़ दिया गया है और अब यह फिर से अपने गंतव्य की ओर चल पड़ा है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 5 जुलाई को एक विशेष अभियान के बारे में जानकारी दी थी, जिसके तहत करीब 2,500 नए सामान्य यात्री ट्रेन कोच बनाए जा रहे हैं और ऐसे 10,000 और कोच बनाने की मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की यह पहल देश भर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर केंद्रित है.

Recent News