बारांबकी का मोहम्मद शाहिद अपनी गर्लफ्रेंड को पूरा बैंक गिफ्ट करना चाहता था, वो किसी बैंक का मैनेजर नहीं था, ना ही उसके अंडर दर्जनों बैंक थे, पढ़ाई के नाम पर उसके पास छठी फेल की डिग्री थी, उसका कोई गिरोह भी नहीं था, जो बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाता, फिर भी वो दीवाली की रात एक शातिर प्लान बनाता है.
बाराबंकी के छाया चौराहा वाले पीएनबी ब्रांच में सीढ़ियों से उतरता है, हाथ में कटर होता है, जिससे मेन गेट खुलता है, मेन गेट तोड़कर अंदर दाखिल होता है, तभी उसे सामने बैंक का कैश रूम नजर आता है, लेकिन वो चोरी नहीं करता, चार दिन बाद जैसे ही मैनेजर बैंक जाते हैं, शटर टूटा देख पुलिस को फोन करते हैं, ASP उत्तरी बाराबंकी चिरंजीवी नाथ सिन्हा इस मामले की जांच के लिए चार मजबूत टीमें लगाते हैं, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी और सीओ सदर हर्षित चौहान के नेतृत्व में चार टीमें गठित की जाती है. जिसमें सर्विलांस, स्वाट, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड शामिल थी.
पुलिस इस हैरानी में होती है कि अगर कोई चोर आया तो वो कैशरूम तक क्यों नहीं गया, कितने लोग उसके साथ में थे, और उसकी मंशा क्या थी, करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाते हैं, कई फुटेज में 20 साल का एक लड़का नजर आता है, उसका पता बाराबंकी के बेगमगंज का मिलता है, नाम होता है मोहम्मद शाहिद, पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वो दो बार जेल जा चुका था. पर गिरफ्तारी के बाद वो बिना डंडा खाए तोते की तरह सबकुछ उगल देगा पुलिस को ये यकीन नहीं था.
वो पूछताछ में बताता है...मैं पेंटर का काम करता हूं. फरवरी 2024 में मैंने एक फोन खरीदा, और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, उस पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने लगा. 1 मई की सुबह एक कनाडा की लड़की ने मेरी फोटो को लाइक किया, हमने मैसेज किया, तो उसका जवाब भी आया, और धीरे-धीरे हमारी बातचीत होने लगी, वो कनाडा के एक शहर में रहती थी, मैं अमेजॉन से उसे महंगा गिफ्ट भेजना चाहता था. 30 अक्टूबर की सुबह पहले बैंक की रेकी, ये अंदाजा हो गया था कि यहां से 5-6 करोड़ रुपये चुरा सकता हूं, इसलिए 31 अक्टूबर को जब अंधेरा हो गया तो सीढ़ियों के रास्ते बैंक में घुसा, हाथ में कटर था, उससे मेन गेट का चैनल और लोहे का गेट तोड़ लिया, लेकिन कैश रूम का लॉक नहीं तोड़ पाया, इसलिए पकड़े जाने के डर से वापस लौट गया, मेरा प्लान यही था कि दीवाली पर अगले चार दिन बैंक बंद रहता, और जब तक जांच होती मैं मुंबई भाग चुका होता.
हालांकि इतना बताते-बताते वो ये भी कहता है मेरी एक ही गर्लफ्रेंड नहीं है, बल्कि दो और लड़कियों से मेरी बातचीत होती है, उनमें से एक उत्तर प्रदेश की ही है. अब मुंबई में क्या उसकी तीसरी गर्लफ्रेंड थी, इसका खुलासा वो नहीं करता. लेकिन ये जरूर बताता है कि कनाडा वाली गर्लफ्रेंड से बेहद प्यार करता था. पर सवाल ये है कि कनाडा वाली लड़की की कहानी क्या सही है, आजकल सोशल मीडिया फ्रॉड के भी कई मामले चल रहे हैं.
कोतवाली थाना इलाके की पुलिस उसकी कहानी सुनकर उसे जेल में डाल देती है, और अब उसे कितनी सजा होगी, ये अदालत को तय करना है, लेकिन आप ये जानकर हैरत में पड़ जाएंगे कि अगर वो सफल हो जाता तो ये हिंदुस्तान की सबसे बड़ी बैंक रॉबरी में से एक होती.
हिंदुस्तान की 5 सबसे बड़ी बैंक लूट
ऐसे में शाहिद अगर अपनी मंशा में कामयाब हो जाता तो पीएनबी को 5-6 करोड़ का चूना लग सकता था, और बैंक की सुरक्षा पर फिर से कई तरह के सवाल खड़े होते. पर वो जिस हिसाब से बैंक के मेन गेट को तोड़ता है, उसे देखकर भी ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बैंकों की सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है, ऐसे तो आम लोगों का रुपया-पैसा आसानी से कोई चुरा लेगा, और फिर बैंक भी आपका पैसा नहीं देगा, क्योंकि आरबीआई का नियम ये कहता है कि अगर बैंक में डकैती हुई है, और सारे पैसे लूट लिए गए हैं, तो फिर उस बैंक में जितने लोगों के पैसे जमा हैं, उन्हें एक निश्चित रकम ही मिलेगी, जो डिपॉजिट इंश्योरेंस से तय होती है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है, जहां जनता की गाढ़ी कमाई महफूज रह सके.