श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, जीते जी नहीं कर सके बेटी का अंतिम संस्कार

Rahul Jadaun 09 Feb 2025 03:30: PM 1 Mins
श्रद्धा वालकर के पिता की मौत, जीते जी नहीं कर सके बेटी का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: श्रद्धा वालकर हत्याकांड को तीन साल हो चुके हैं. श्रद्धा के पिता विकास लगातार अपने बेटी के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाते रहे. लेकिन अभी तक बेटी के हत्यारे को सजा नहीं मिली. इंसाफ का इंतजार करते-करते श्रद्धा के पिता की भी मौत हो गई है. अपने जीवन में वो बेटी का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सके. विकास को इंतजार था कि केस फाइनल हो जाएगा तो बेटी की अस्थियों का अंतिम संस्कार कर देंगे, लेकिन इस जीवन में वो अपनी बेटी का अंतिम संस्कार कर नहीं सके.

बता दें कि रविवार सुबह विकास वालकर को हार्ट अटैक आया था. जिससे उनकी मौत हो गई. और यहीं उनका वो सफर भी समाप्त हो गया जिसमें वो अपनी बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहे थे. 18 मई 2022 को श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उसकी हत्या कर दी थी. 19 मई को आफताब ने 300 लीटक का बड़ा फ्रिज लिया था, इसी फ्रिज में आफताब ने श्रद्धा की बॉडी के 35 टुकड़े करके रख दिये थे, और बैग में फरकर उन्हें छतरपुर के जंगलों में फैंकता रहा. 

इस हत्याकांड को 3 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक फैसला नहीं आया, केस की सुनवाई दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रही है. डॉक्टर, डिलिवरी बॉय और श्रद्धा के दोस्त की गवाही हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही श्रद्धा के  पिता विकास ने कहा था कि बेटी के हत्यारे को देख कर बहुत गुस्सा आता है, हर बार कहा जाता है कि 2-3 महीनों में हत्यारे को सजा मिल जाएगी, लेकिन अभी तक सजा नहीं मिली है. 

और आखिरकार बेटी के इंसाफ की राह देखते-देखते विकास वालकर भी इस दुनिया को अलविदा कह गए. अपने जीते जी ना बेटी को इंसाफ दिला सके और ना  ही बेटी का अंतिम संस्कार कर सके.

shraddha walker shraddha walker murder case vikas walker aftab poonawala

Recent News