नई दिल्ली: लखनऊ हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो की उड़ान 6E2111, जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, रनवे पर पूरी गति के बावजूद उड़ान नहीं भर सकी. इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित 171 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. पायलट की त्वरित सूझबूझ से विमान को रनवे के अंतिम छोर पर सुरक्षित रोक लिया गया, जिससे बड़ा खतरा टल गया. सभी यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया.