सपा नेता डिंपल यादव को ले जा रहे विमान में आई खराबी, बाल-बाल बची 151 यात्रियों की जान 

Amanat Ansari 14 Sep 2025 12:05: PM 1 Mins
सपा नेता डिंपल यादव को ले जा रहे विमान में आई खराबी, बाल-बाल बची 151 यात्रियों की जान 

नई दिल्ली: लखनऊ हवाई अड्डे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो की उड़ान 6E2111, जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी, रनवे पर पूरी गति के बावजूद उड़ान नहीं भर सकी. इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित 171 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे. पायलट की त्वरित सूझबूझ से विमान को रनवे के अंतिम छोर पर सुरक्षित रोक लिया गया, जिससे बड़ा खतरा टल गया. सभी यात्रियों को बाद में दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया.

Lucknow airport accident Lucknow passengers Dimple Yadav Dimple Yadav plane

Recent News