वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कौन जीता, मुस्लिम पक्ष या मोदी सरकार? किन नियमों पर लगी रोक...

Abhishek Chaturvedi 15 Sep 2025 03:22: PM 2 Mins
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कौन जीता, मुस्लिम पक्ष या मोदी सरकार? किन नियमों पर लगी रोक...

नई दिल्ली: अप्रैल से मई महीने तक जिस वक्फ बोर्ड की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की थी, उसका फैसला अब यानि 15 सितंबर को आया है, इस फैसले को सुनने के बाद कई लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि इतने प्रदर्शनों, आंदोलन की चेतावनी और लंबी जिरह के बाद आखिर अदालत में जीत किसकी हुई, केन्द्र सरकार का झंडा बुलंद हुआ या फिर मुस्लिम पक्ष ने बाजी मार ली, इसे समझने के लिए अदालत का आदेश पहले देखना होगा, फिर समझाएंगे असल में जीत किसकी हुई.

सुप्रीम कोर्ट के 3 बड़े आदेश 

  • आदेश नंबर 1- किसी भी व्यक्ति को वक्फ बनाने के लिए 5 साल तक इस्लाम का पालन करना जरूरी है, इस शर्त को फिलहाल स्थगित किया जाता है, जब तक कि राज्य सरकारें इसे लेकर नियम नहीं बना लेतीं.
  • आदेश नंबर 2- किसी विवाद की स्थिति में कलेक्टर जांच करेंगे और उनका फैसला ही मान्य होगा, वाले नियम पर कहा ये शक्तियों के बंटवारे का उल्लंघन होगा.
  • आदेश नंबर 3- वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य होंगे वाला नियम ठीक है, लेकिन यहां संख्या निर्धारित होगी. केन्द्रीय वक्फ बोर्ड में 4 से ज्यादा गैर मुस्लिम सदस्य नहीं होंगे, जबकि राज्य वक्फ बोर्ड में इनकी संख्या 3 से ज्यादा नहीं होगी.

यानि 11 सदस्यों वाले बोर्ड में मुस्लिम समुदाय का ही बहुमत रहेगा, इस हिसाब से ये फैसला मुस्लिम पक्ष की जीत की तरह दिखता है, लेकिन खुद मुस्लिम पक्ष के नेता इस बात से सहमत नहीं हैं, ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली कहते हैं अभी 50 फीसदी जीत मिली है तो वहीं बीजेपी नेता और एडवोकेट अश्विनी उपाध्याय इसे मुस्लिमों की जीत नहीं बताते.

हालांकि अब भी मुस्लिम पक्ष ये दलील दे रहा है कि अगर वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम मेंबर होंगे तो फिर हिंदुओं के मंदिर वाले बोर्ड में गैर हिंदू क्यों नहीं हो सकते. मुस्लिम पक्ष 5 साल इस्लाम के पालन वाले नियम पर भी आपत्ति जता रहा है, ओवैसी तो यहां तक कह रहे हैं कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बनाना है. दरअसल असदुद्दीन ओवैसी, जियाऊर्रहमान बर्क, अरशद मदनी, महुआ मोइत्रा और मनोज झा समेत कई सांसदों और मुस्लिम पक्ष के लोगों की ओर से इसे लेकर याचिका दायर हुई थी, जिसमें से 5 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल महीने में पहले सुनवाई की, फिर मई में तीन दिन लगातार सुनवाई हुई, और अब अदालत ने ये फैसला सुनाया है. अब आप तय कीजिए आप किसके साथ हैं, नए कानून के साथ या विरोध करने वालों के साथ.

waqf act supreme court waqf amendment act 2025 waqf property

Recent News