पूंछ में आतंकियों ने की कायराना हरकत, गोलीबारी में 5 जवान हुए घायल

Global Bharat 04 May 2024 09:01: PM 1 Mins
पूंछ में आतंकियों ने  की कायराना हरकत, गोलीबारी में 5 जवान हुए घायल

जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर गोलीबारी की है. हमले को अंजाम देकर आंतकी मौके से फरार हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमले में पांच जवान घायल हुए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है. जिसके बाद स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने पूरे इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

सुरक्षा बलों के एक अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है.

कुछ सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से उधमपुर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया है.

Recent News