नई दिल्ली: प्रयागराज के महाकुंभ में यूं तो इस बार कई रिकॉर्ड बने हैं, लेकिन एक अनचाहा विश्वरिकॉर्ड भी महाकुंभ के साथ जुड़ गया है. दरअसल प्रयागराज से लेकर कटनी तक दुनिया का सबसे लंबा महाजाम लगा है. जिसकी दूरी करीब 300 किलो मीटर है. जाम की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. जिसके बाद यूजर्स कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको ये भी बता देते हैं कि जाम की वजह से प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर क्या असर पड़ा है.
प्रयागराज पहुंचने में कितना समय लग रहा है?
सोशल मीडिया पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहीं लोग परेशान दिख रहे हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हो रहे हैं जिनमें महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु अपनी गाड़ियों में भजन चला कर सड़कों पर ही भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं.
इस जाम को देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये दुनिया का सबसे लंबा जाम है. इससे पहले कहीं भी इतना बड़ा जाम देखने को नहीं मिला है. जहां करीब 300 किमी तक वाहन जाम में फंसे हों.