हाथरस: नहीं रुक रहा गूगल मैप का धोखा... दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो कारें, कई लोग घायल

Global Bharat 28 Dec 2024 09:00: PM 1 Mins
हाथरस: नहीं रुक रहा गूगल मैप का धोखा... दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो कारें, कई लोग घायल

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप नेविगेशन पर भरोसा करना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ. यहां गूगल मैप के कारण दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. गनीमत यह रही कि एयरबैग खुलने के चलते बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दोनों कारों में सवार कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, बरेली के रहने वाले कुछ युवक मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए अपनी कारों से निकले थे. वे गूगल मैप को देखकर जा रहे थे.

रास्ते में मथुरा-बरेली हाईवे पर थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के वाहनपुर गांव के पास स्थित निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे का काम पूरा नहीं हुआ था. इतना ही नहीं, हाईवे पर डायवर्सन और चेतावनी के लिए कोई बोर्ड भी नहीं लगा था. दोनों कारें जैसे ही निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंची तो वह रास्ते में मौजूद गड्ढों में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

वहीं, इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. हाथरस के एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा वाहनपुर गांव के पास हुआ है. घटना को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई है और रिपोर्ट भी मांगी गई है. हमारी तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं. इस मामले में जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही बरेली में गूगल मैप के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था. गूगल मैप नेविगेशन के कारण तीन दोस्तों की जान चली गई थी. कार चालक ने हादसे के दौरान गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल किया था, जो उन्हें एक अधूरे पुल पर ले गया और इसी दौरान उनकी कार नदी में जा गिरी थी. 

accident due to google map hathras google map accident hathras hathras accident

Description of the author

Recent News