भारी बारिश के कारण यूपी विधानसभा में भरा पानी, वैकल्पिक द्वार से निकले CM योगी

Global Bharat 31 Jul 2024 10:07: PM 1 Mins
भारी बारिश के कारण यूपी विधानसभा में भरा पानी, वैकल्पिक द्वार से निकले CM योगी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार 31 जुलाई को भारी बारिश के कारण शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. पानी विधानसभा में भी घुस गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाढ़ के कारण वैकल्पिक द्वार से विधानसभा परिसर से बाहर निकाला गया. विधानसभा के अधिकारियों को घुटनों तक पानी में चलते देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि बारिश का पानी विधानसभा सचिवालय के दफ़्तर में भी घुस गया.

बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश विधानसभा को दिन भर के लिए बंद करना पड़ा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही लखनऊ में अगले सात दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी. इसी बीच एक वायरल वीडियो में विधानसभा परिसर से पानी निकालने के लिए कर्मचारियों को बाल्टी का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया.

विधानसभा परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने इस तरह की स्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. छत से पानी टपकने की भी खबर है, नगर निगम सहित अन्य दफ़्तरों में भी इसी तरह पानी भर गया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी (SP) के नेता शिवपाल सिंह यादव ने X पर लिखा कि अगर एक भारी बारिश से इतना बड़ा नुकसान हो सकता है, तो राज्य के बाकी हिस्सों में भी इसी तरह की स्थिति बन सकती है.

बता दें कि बुधवार दोपहर में हुई भारी बारिश की वजह से शहर के तमाम इलाकों में पानी भर गया. विधानसभा परिसर सहित आस-पास के क्षेत्रों में भी भीषण जल जमाव की स्थिति देखी गई. इस दौरान नगर निगम के सभी विभागों में पानी घुस गया, जिसे विभागों में ही कूड़ा-कचरा तैरने लगा. लखनऊ के महापौरा का आवास भी डूब गया. साथ भाजपा मुख्यालय के अंदर भी पानी घुस गया.

Recent News