युवराज सिंह जैसा दबंग, सौरभ गांगुली जैसे कवर पर छक्का, ऐसा तूफान, उड़ गई गुजरात!

Abhishek Shandilya 28 Apr 2025 11:01: PM 2 Mins
युवराज सिंह जैसा दबंग, सौरभ गांगुली जैसे कवर पर छक्का, ऐसा तूफान, उड़ गई गुजरात!

• रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, सहवाग से भी तेज़ शतक, IPL की हिस्ट्री बदली, नेहरा भी हुए हैरान!
• 11 छक्कों की बारिश, 7 चौकों से ढाया कहर, दो ओवर में 58 रन, ईशांत ले लेंगे संन्यास!

नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में कोई ऐसी हिस्ट्री नहीं मिलती हैं, जिसमें 14 साल का कोई बच्चा IPL जैसे टूर्नामेंट में एक ओवर में 30 रन लेता हो. दूसरे गेंदबाज़ के ओवर में 28 रन लेता है. 35 गेंदों में शतक बनाकर साफ कर दिया है कि वो सबसे बड़ा दावेदार है! 14 साल का बच्चा भारत का पहला बल्लेबाज़ बन गया है जिसने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक ठोंक दिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित के नाम था, लेकिन अब बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने यहां अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसे देखते ही राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने खड़े होकर ताली बजाई.

टीम के हर खिलाड़ी ने राजस्थान के इस नए सूरज को शाबाशी दे रहा था. क्योंकि वैभव ने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, उसके बाद अगले 50 रनों के लिए सिर्फ 18 रन लिए. गेंदबाज चाहे ईशांत शर्मा जैसे अनुभवी रहे हो या करीम जन्नत जैसे डेब्यूटांट बॉलर, वैभव ने सबकी लाइन लेंथ बिगाड़ दी. ईशांत शर्मा तो पसीना पोंछते नजर आए, क्योंकि ईशांत के एक ओवर में वैभव ने तीन छक्के और दो चौके मारे, वैभव की मार देखकर ईशांत जैसा अनुभवी गेंदबाज वाइड पर वाइड फेंकने लगा,, बाउंड्री और एक्स्ट्रा मिलाकर ईशांत शर्मा ने 28 रन लुटा दिए, जबकि वैभव की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट का तजुर्बा ईंशांत शर्मा के पास है, पर कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. तभी तो इनके कोच कहते हैं अगले साल तक हमारा वैभव टीम इंडिया में एंट्री ले सकता है.

आज पूरा हिंदुस्तान वैभव के शतक पर चर्चा कर रहा है, कोई कह रहा है आने वाले दिनों में ये लड़का क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो कोई कह रहा युवराज जैसा सिक्सर किंग बनेगा, जो सहवाग तीन दिनों पहले तक वैभव को ये नसीहत दे रहे थे कि आगे भी अच्छा खेलना, वरना अगले आईपीएल में साइडलाइन हो जाओगे, वो भी शतक देखकर तालियां बजा रहे होंगे, लेकिन शतक के साथ ही सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़कर वैभव ने अपनी ही टीम के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 32 दिन की उम्र में जैसे ही अर्धशतक जड़ा,रियान का रिकॉर्ड टूटा

राजस्थान के रियान पराग ने साल 2019 में 17 साल 175 दिन की उम्र में फिफ्टी जमाई थी. 13 साल पहले 2013 में 18 साल 169 दिन की उम्र में संजू सैमसन ने अर्धशतक जमाया था. यानि वैभव राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं, और इस आईपीएल जिस हिसाब की बल्लेबाजी वो दिखा रहे हैं, अगली बार हो सकता है ज्यादा पैसे में दूसरी टीम ले ले. इस शानदार शतक पर 14 साल के इस बच्चे के लिए एक शाबाशी तो बनती है, साथ में ये भी बताइए कि वैभव का कौन सा वाला शॉट आपको सबसे ज्यादा पसंद आया, और वैभव की अगर तुलना करनी हो तो किस खिलाड़ी से करना चाहेंगे.

Vaibhav Suryavanshi Vaibhav Suryavanshi record Vaibhav Suryavanshi news

Recent News