वाराणसी में भीषण गर्मी के कारण गंगा का जलस्तर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. आमतौर पर जून महीने में गंगा की चौड़ाई 70 से 80 मीटर के आसपास होती थी, जो अब सिमट कर 30 से 35 मीटर रह गयी है. पानी घटने से गंगा ने घाटों का साथ छोड़ दिया है. चिलचिलाती गर्मी और कड़ी धूप के कारण वाराणसी के घाट सूखने लगे हैं.

गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, ऐसे में गंगा का पानी गले तक सूख गया है. वहीं स्थानीय निवासी ने बताया है कि गंगा में जगह-जगह बांध बना दिया गया है, जिस कारण पानी नहीं पहुंच रहा है और भीषण गर्मी पड़ने के कारण गंगा सिकुरती जा रही है. उन्होंने भरोसा जताया है कि बरसात आने पर स्थिति ठीक हो जाएगी.

बता दें कि भीषण गर्मी पड़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के लोग परेशान हैं. उत्तर प्रदशे के कई शहरों में तो पारा 45 डिग्री के पार चला गया है और बुंदेलखंड सहित अन्य इलाकों में जल संकट भी गहराता नजर आ रहा है.

वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं वाराणसी में गर्मी से महिला पर्यटक समेत 2 लोगों की मौत की खबर मिल रही है.
