नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी से कोई राहत नहीं मिलती हुई दिख रही है. सोमवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के सफदरजंग में 43.3°C, पालम में 44.3°C, लोदी रोड में 43.3°C, रिज में 44.9°C और अयानगर में 45.3°C तापमान दर्ज किया गया. IMD ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी दिल्ली में गर्मी की लहर जैसी स्थिति बनी रहेगी, और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत, खासकर मैदानी इलाकों में गर्मी की लहर रहेगी. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार और बुधवार को तापमान 45°C से ऊपर जा सकता है.
हालांकि मंगलवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर गर्मी की लहर और साफ आसमान रहेगा. बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. लेकिन गुरुवार से मौसम बदल सकता है, जिसमें हल्की बारिश, आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं, और मौसम गर्म और नम हो जाएगा. गुरुवार से रविवार, 15 जून तक गर्मी की लहर जैसी स्थिति नहीं रहेगी. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही जोरदार बारिश और आंधी ने दिल्ली की तापमान को गिरा दिया था. इस दौरान लोगों को जानमाल का नुकसान भी झेलना पड़ा था. वहीं अब भीषण गर्मी के कारण लोग बेचैन नजर आ रहे हैं.
देश के अन्य हिस्सों का मौसम
पंजाब और हरियाणा में भी सोमवार को तापमान बहुत ज्यादा था. हरियाणा के सिरसा में 46.4°C और चंडीगढ़ में 43.8°C दर्ज किया गया. रोहतक में 45.6°C और हिसार में 44°C तापमान रहा. पंजाब के समराला में 46.1°C, फिरोजपुर में 44°C, पठानकोट में 43.8°C और पटियाला में 42.9°C दर्ज किया गया. राजस्थान में भी गर्मी से राहत नहीं मिली. श्री गंगानगर में 47.3°C तापमान रहा, और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी बने रहने की भविष्यवाणी की है. हालांकि देश के कुछ राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जरूर जताई गई है.
देश भर का मौसम पूर्वानुमान
IMD के अनुसार, मंगलवार को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर गर्मी की लहर रहेगी. बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में गर्म और नम मौसम रहेगा. इन राज्यों में रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, असम, मेघालय, कर्नाटक, केरल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है.