बजट को लेकर क्या है आम जनता की उम्मीद?

Global Bharat 01 Feb 2025 11:34: AM 1 Mins
बजट को लेकर क्या है आम जनता की उम्मीद?

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. इस बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं. इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 23 जुलाई 2024 को देश का पूर्ण बजट पेश किया था. बतौर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठ बार बजट पेश कर चुकी हैं. ऐसे में आज उनके द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर देश के लोगों की खासा उम्मीदें हैं. इसी को लेकर लोगों से बजट के संदर्भ में बातचीत की और उनसे यह जानने का प्रयास किया कि आखिर उन्हें बजट से क्या कुछ उम्मीदें हैं.

दिल्ली के रहने वाले कृष्णा भगत बताते हैं...''आज का बजट विकसित भारत का बजट है. यह विकास का बजट है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बजट के जरिए समाज के विभिन्न लोगों की उम्मीदों को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, मुझे लगता है कि अगर महंगाई को कम करने की दिशा में थोड़े कदम उठाए जाएं, तो इससे गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को काफी राहत मिलेगी.

एक अन्य शख्स ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं और अगर कांग्रेस की बात करें, तो उसका पूरी तरह से मिट्टी पलीत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत के गरीब लोगों को इस बजट से उम्मीदें हैं. हमारी आकांक्षाएं इस बजट में जरूर पूरी होंगी. हमें यह विश्वास है. इस बजट से समाज के गरीबों को ताकत मिलेगी.

भारत पूरे विश्व में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और यह काम केवल भाजपा के नेतृत्व में ही संभव है. भारत के लोगों की ताकत नरेंद्र मोदी जी को लगातार मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब और मध्यमवर्गीय को सशक्त करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा. 

budget 2025 budget 2025 expectations budget expectations bu

Description of the author

Recent News