संभल: 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई घटना के 9 महीने बाद सीएम योगी संभल क्यों पहुंचे, सीधे हेलीकॉप्टर लैंड करने की बजाय, शाही जामा मस्जिद के ऊपर आसमान में तीन बार उनका हेलीकॉप्टर क्यों चक्कर काटता है. वहां भाषण के दौरान मंत्री गुलाब देवी ने उनसे संभल का नाम बदलने की मांग की तो योगी ने क्या इशारा किया, योगी ने ये क्यों कहा जो काम अयोध्या-काशी में हो सकता है, वो संभल में क्यों नहीं हो सकता, क्या संभल में कुछ बड़ा होने वाला है?
सीएम योगी का ये दौरा ऐसे वक्त में हुआ है, जब बीते दिनों ही संभल शाही मस्जिद के सदर जफर अली को कोर्ट से जमानत मिली है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क लंबे वक्त से वहां की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. संभल के आनंदपुर गांव में जब जिला मुख्यालय भवन के लिए योगी भूमि पूजन कर रहे थे. इस दौरान पुजारी ने दक्षिणा कहा तो योगी अपनी जेब टटोलने लगे, लेकिन ऊपर की जेब में न तो कोई सिक्का निकला, ना ही नोट.

ये देखकर वहां मौजूद लोग हैरान थे कि संत मुख्यमंत्री के पास एक सिक्का भी नहीं है क्या, तभी भूपेन्द्र चौधरी जेब से नोट निकालकर योगी की ओर बढ़ाते हैं, और योगी फिर दक्षिणा देते हैं. ये तस्वीर जैसे ही बाहर आई. कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहा था, तो कोई कह रहा था दक्षिणा तो जेब में जरूर होना चाहिए, लेकिन इन सबके बीच योगी ने संभल की धरती से जो कहा है. उसने नई बहस छेड़ दी है, योगी ने कहा है संभल का सच जिन्होंने छिपाया उन्हें सजा मिलेगी, सपा और कांग्रेस ने संभल के साथ पाप किया है.
सीएम योगी ने ये भी कहा संभल के तीर्थों का उद्धार हमारी सरकार करेगी. संभल दौरे के दौरान सीएम ने 659 करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए, जिसमें 108 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और 113 का लोकार्पण हुआ. ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या संभल का नाम भी अब योगी बदलने वाले हैं, क्योंकि जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी तो खुल गई, पर योगी की मंत्री गुलाब देवी अब संभल का नाम भी बदलवाना चाहती हैं, तो नया नाम आपके हिसाब से क्या होना चाहिए.