बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने जब एक वेटर से कर दी थी 'SEX' की डिमांड, फिर जो हुआ...

Ajay Thakur 07 Oct 2024 04:19: PM 1 Mins
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने जब एक वेटर से कर दी थी 'SEX' की डिमांड, फिर जो हुआ...

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी. हालांकि, वह कई बार विवादों में भी रहीं. एक बार उन्होंने एक होटल के वेटर से सेक्स की डिमांड कर दी थी. वेटर से सेक्स की डिमांड करने के बाद जो हुआ उसे जानने के बाद आप निश्चित तौर पर हैरान हो जाएंगे. रिया सेन से जुड़ा ये किस्सा बहुत कम ही लोग जानते होंगे. 

दरअसल यह घटना तब हुई जब रिया मुम्बई के एक रेस्टुरेंट में एक पार्टी के लिए गई थीं. वहां एक खास कॉकटेल था जिसका नाम "सेक्स ऑन द बीच" था. यह कॉकटेल मेहमानों की खास डिमांड पर ही बनाया जाता था. लेकिन रिया उस कॉकटेल की जगह एक अंडे की डिश चाह रही थीं. उन्होंने सर्वर से कह दिया, "क्या मुझे कुछ SEX मिल सकता है?" यह सुनकर वह तुरंत समझ गईं कि उन्होंने क्या कह दिया है. वेटर भी शर्म से लाल हो गया. फिर रिया ने हंसते हुए कहा, "क्या मुझे एक अंडे की डिश मिल सकती है?" इसके बाद वह खुद पर हंसने लगीं. रिया 'Eggs की जगह Sex कह गयी.'

गौरतलब हो रिया सेन ने 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने "झंकार बीट्स", "कयामत", और "दिल विल प्यार व्यार" जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन 2005 में उनका करियर एक बड़े विवाद में घिर गया, जब उनका एक MMS लीक हुआ जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड आश्मित पटेल के साथ थीं. इस विवाद के बाद उन्होंने आश्मित से ब्रेकअप कर लिया, और उसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना कम हो गया.

हालांकि, रिया ने हार नहीं मानी. उन्होंने कई कम सफल फिल्मों में काम किया, और साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बनाई. उन्होंने "रागिनी MMS: रिटर्न्स", "पॉइज़न", "मिसमैच 2", "पति पत्नी और वो", और "बेकाबू" जैसी सीरीज में अभिनय किया.

Riya Sen controversy Riya Sen Riya Sen sex Riya Sen sex waiter Riya Sen MMS

Recent News