बहराइच का अब्दुल कहां भागा, लेटेस्ट लोकेशन आ गई सामने!

Abhishek Chaturvedi 16 Oct 2024 10:00: PM 2 Mins
बहराइच का अब्दुल कहां भागा, लेटेस्ट लोकेशन आ गई सामने!

बहराइच में 13 अक्टूबर को जो हुआ, उसके तार नेपाल से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल हमीद के नेपाल भागने की ख़बर सामने आई है, जिसे सुनते ही यूपी पुलिस की टीम नेपाल रवाना होने का प्लान बना रही है, लेकिन नेपाल में जो वो धंधा चलाता है, जिस सीक्रेट अड्डे पर छिपा है, वहां से उसे लाना आसान नहीं होने वाला, पर उसका नेपाल वाला अड्डा बताएं उससे पहले अब्दुल की वो कुंडली सुनिए, जो अब तक मीडिया से दूर थी.

कौन है बहराइच का आरोपी अब्दुल हमीद

  • अब्दुल पेशे से सर्राफा है, सोने-चांदी के गहने बनाता है, रुपयों-पैसों की कोई दिक्कत नहीं है
  • अब्दुल के 4 बेटों में से सबसे बड़े पिंटू पर पहले से गैंगस्टर एक्ट लगा है, दूसरा घर पर था
  • दूसरे बेटे रिंकू पर ही उस दिन फायरिंग का आरोप लगा है, इसकी एक तस्वीर भी सामने आई
  • अब्दुल के तीसरे बेटे का नाम सबलू है, जबकि चौथा बेटा नाबालिग है, पूरा परिवार दबंग है!
  • अब्दुल की एक बेटी है, जिसका नाम रुखसाना है, उसकी शादी बहराइच में ही कुछ साल पहले हुई

कहते हैं अब्दुल हमीद के परिवार की पकड़ इलाके में अच्छी है, यहां तक कि कुछ नेताओं से भी उसकी बातचीत अच्छी है.

नेपाल में अब्दुल का सीक्रेट अड्डा 

  • अब्दुल हमीद नेपाल में भी सर्राफा की दुकान चलाता है, उसकी आड़ में कई गलत काम भी करता है
  • बहराइच के एक क्षेत्रीय नेता से अब्दुल हमीद की रिश्तेदारी बताई जा रही है, जिससे हड़कंप मच गया
  • UP पुलिस की कई टीमें अब्दुल की लोकेशन तलाश रही हैं,जबकि एक टीम कॉल डिटेल खंगाल रही है
  • बहराइच की घटना के आरोपी अब्दुल ने किसे फोन किया, क्या-क्या बात हुई, इससे रहस्य खुलेगा
  • अब्दुल अपने के दो बेटे सरफराज ऊर्फ सलाम और फहीम के साथ घटना के बाद नेपाल भाग गया

ऐसी ख़बरें मीडिया में सामने आती है सनसनी फैल गई, बहराइच यूपी का वो जिला है, जहां से नेपाल की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है, पर सवाल है पुलिस की इतनी सख्त पहरेदारी के बाद वो नेपाल भागा कैसे, यूपी में जब भी कोई घटना होती है आरोपी के नेपाल भागने की थ्योरी सामने आती है, अतीक से लेकर मुख्तार तक की पत्नियों के नेपाल में होने की जानकारी कुछ दिनों पहले सामने आई थी, हालांकि बाद में पूरी थ्योरी पलट गई, पर अब्दुल के रिश्तेदार चूंकि नेपाल में रहते हैं, और उसका कारोबार भी वहां है, इसलिए उसके नेपाल में छिपे होने की थ्योरी में दम दिखता है, पुलिस फिलहाल उसके नेपाल वाले दुकान की लोकेशन खंगालने में लगी है.

कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा करती है कि 12 बोर की जिस राइफल से फायरिंग हुई, उसका लाइसेंस अब्दुल हमीद के नाम पर ही था, जिस घर पर चढ़कर रामगोपाल मिश्रा ने झंडा उतारा, वो घर भी अब्दुल हमीद का ही बताया गया, यहां तक कि अब्दुल ने ही पूरे घटना की प्लानिंग बनाई थी, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिस बर्बरता की गवाही दे रहा है, वो साफ बता रहा है रामगोपाल मिश्रा के साथ इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिस तरह की बर्बरता का खुलासा हुआ है, उसके बाद से पूरा परिवार जल्द से जल्द बदला चाहता है, 15 अक्टूबर को सीएम योगी से मुलाकात के बाद रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने भी यही बात दोहराई थी. 

bahraich news kalim bahraich bahraich bahraich police

Recent News