बहराइच में 13 अक्टूबर को जो हुआ, उसके तार नेपाल से जुड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल हमीद के नेपाल भागने की ख़बर सामने आई है, जिसे सुनते ही यूपी पुलिस की टीम नेपाल रवाना होने का प्लान बना रही है, लेकिन नेपाल में जो वो धंधा चलाता है, जिस सीक्रेट अड्डे पर छिपा है, वहां से उसे लाना आसान नहीं होने वाला, पर उसका नेपाल वाला अड्डा बताएं उससे पहले अब्दुल की वो कुंडली सुनिए, जो अब तक मीडिया से दूर थी.
कौन है बहराइच का आरोपी अब्दुल हमीद
कहते हैं अब्दुल हमीद के परिवार की पकड़ इलाके में अच्छी है, यहां तक कि कुछ नेताओं से भी उसकी बातचीत अच्छी है.
नेपाल में अब्दुल का सीक्रेट अड्डा
ऐसी ख़बरें मीडिया में सामने आती है सनसनी फैल गई, बहराइच यूपी का वो जिला है, जहां से नेपाल की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है, पर सवाल है पुलिस की इतनी सख्त पहरेदारी के बाद वो नेपाल भागा कैसे, यूपी में जब भी कोई घटना होती है आरोपी के नेपाल भागने की थ्योरी सामने आती है, अतीक से लेकर मुख्तार तक की पत्नियों के नेपाल में होने की जानकारी कुछ दिनों पहले सामने आई थी, हालांकि बाद में पूरी थ्योरी पलट गई, पर अब्दुल के रिश्तेदार चूंकि नेपाल में रहते हैं, और उसका कारोबार भी वहां है, इसलिए उसके नेपाल में छिपे होने की थ्योरी में दम दिखता है, पुलिस फिलहाल उसके नेपाल वाले दुकान की लोकेशन खंगालने में लगी है.
कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा करती है कि 12 बोर की जिस राइफल से फायरिंग हुई, उसका लाइसेंस अब्दुल हमीद के नाम पर ही था, जिस घर पर चढ़कर रामगोपाल मिश्रा ने झंडा उतारा, वो घर भी अब्दुल हमीद का ही बताया गया, यहां तक कि अब्दुल ने ही पूरे घटना की प्लानिंग बनाई थी, ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिस बर्बरता की गवाही दे रहा है, वो साफ बता रहा है रामगोपाल मिश्रा के साथ इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिस तरह की बर्बरता का खुलासा हुआ है, उसके बाद से पूरा परिवार जल्द से जल्द बदला चाहता है, 15 अक्टूबर को सीएम योगी से मुलाकात के बाद रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने भी यही बात दोहराई थी.