नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ( IAS Awanish Kumar Awasthi) को सीएम योगी ( CM Yogi) ने एक बड़ा तोहफा दिया है. नियुक्ति विभाग की ओर से ये जानकारी सामने आई है कि आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी का कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया है. ये तीसरी बार है जब अवनीश अवस्थी के कार्यकाल में विस्तार हुआ है, जिसके बाद अब वो 28 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के सलाहकार बने रहेंगे. 26 फरवरी को महाकुम्भ के समापन के बाद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ाया गया. हालांकि मौजूदा समय में अवनीश अवस्थी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार हैं. आईए सबसे पहले जानते हैं कि सीएम योगी के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी कौन हैं?
कौन है आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी

दरअसल आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी यूपी के तेज-तर्रार अधिकारीयों में से एक हैं. यही नहीं ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी भी माने जाते हैं. अवनीश अवस्थी बी टेक की पढाई कर चुके हैं. अवनीश अवस्थी ने साल 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है. बाद में उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बन गए. अपने कार्यकाल में ललितपुर, बदायूं, आज़मगढ़ , वाराणसी, फैजाबाद, मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला साथ ही सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपीपीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद भी अविनाश अवस्थी संभल चुके हैं. अवनीश अवस्थी सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में शुमार हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए सलाहकार का अस्थाई पद अवनीश अवस्थी के पास है. पिछले साल जब उनके सेवा कार्यकाल में विस्तार हुआ तब 28 फरवरी 2025 तक उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. लेकिन इसी 28 फरवरी के बाद उनका कार्यकाल एक बार फिर से बढ़ा दिया है. अब अवनीश अवस्थी 26 फरवरी 2026 तक सीएम योगी के साथ मुख्या सलाहकार बने रहेंगे.