करीब डेढ़ मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक हीरो की तरह दिखने वाले स्टाइलिश साहब पैदल चढ़ाई करते दिख रहे हैं, कभी वो इमरजेंसी तैयारियां देखते हैं, खाई की ओर इशारा कर अधिकारियों से अपडेट लेते हैं, तो कभी इमरजेंसी स्वास्थ्य सुविधा का अपडेट लेते दिखते हैं, साफ-सफाई से लेकर श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए शेड तक का पूरी जानकारी लेते हैं, ये वीडियो जैसे ही वायरल होता है लोगों की दो तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती है, कोई कहता है एक और रीलबाज अधिकारी आ गए, तो कोई कहता है ऐसा जायजा जरूरी है ताकि केदारनाथ यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये हीरो की तरह दिखने वाले साहब हैं कौन.
25 जुलाई 1993 को जन्मे प्रतीक जैन राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. इकोनॉमिक्स में M.A., BITS पिलानी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. साल 2016 में पहली बार UPSC दी इंटरव्यू तक पहुंचे, फिर 2018 में पास हुए. हरिद्वार में CDO बने, वहीं के डिप्टी कलेक्टर रहे, नैनीताल के एसडीएम भी रहे. सिडकुल के मैनेजिंग डायरेक्टर बने, 20 जून को रूद्रप्रयाग के डीएम बनकर गए. चूंकि 3 जुलाई से केदारनाथ यात्रा होनी है, और उससे पहले हेलीकॉप्टर क्रैश से लेकर तमाम शिकायतें सामने आ रही है, ऐसे में धामी सरकार ने एक नए और तेजतर्रार डीएम को भेजा है, यही वजह है कि पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन डीएम प्रतीक जैन पैदल यात्रा पर निकल जाते हैं. इमरजेंसी कॉल का सिस्टम चेक करते हैं, अगर किसी यात्री को कोई दिक्कत हुई तो प्रशासन उसकी मदद के लिए कितनी देर में पहुंचेगा, यात्रियों के रहने के क्या इंतजाम हैं, ये सब प्रतीक जैन ने परखा, और जहां जरूरत थी वहां सुधार के आदेश भी दिए.
केदारनाथ यात्रा का पैदल लेते दिखे जायजा, 24 घंटे पहले लिया पदभार
इनका यही अंदाज इन्हें सबसे अलग बनाता है, ट्विटर अकाउंट पर इनकी कुछ ऐसी ही तस्वीरें हमें हरिद्वार की मिलती है, जब ये वहां के सीडीओ हुआ करते थे, एक ब्लॉक का जब इन्होंने औचक निरीक्षण किया तो वहां इनकी सबसे पहली नजर शिकायत पेटी पर गई, उसे खोलकर देखा कि शिकायतों का समाधान होता भी है या ये ऐसे ही लगा है. वहां से सीधा फाइलों के ढेर लगे कमरे में गए, और अधिकारियों से जवाब तलब किए, बाकी अधिकारियों की तरह बैठकर चाय-नाश्ता करने की बजाय प्रतीक जैन ने खड़े-खड़े निरीक्षण किया और जरूरी आदेश दिए. अब आप सोच रहे होंगे 32 साल के प्रतीक जैन जिन्हें IAS बने करीब 8 साल का वक्त हो गया, वो इतने एक्टिव कैसे रह रहे हैं, कई यंग ऑफिसर तो कुर्सी मिलते ही खुद को एसी कमरे में बंद कर लेते हैं, तो इसका जवाब आपको इन तस्वीरों में मिल जाएगा. प्रतीक जैन ड्यूटी को लेकर जितने सजग हैं, उतने ही खेलकूद को लेकर भी.
हीरो की तरह दिखने वाले यंग IAS ऑफिसर प्रतीक की वीडियो हो रही वायरल
जनवरी 2023 में जब डीएम इलेवन और रानीपुर विधायक की ज्वाइंट टीम के साथ क्रिकेट मैच हुआ तो डीएम 11 की टीम जिस ओर प्रतीक जैन भी थे, उसने 8 रन से ये मुकाबला जीत लिया था और प्रतीक जैन मैन ऑफ द मैच चुने गए थे, ये इनकी छिपी हुई प्रतिभा है, जो अलग-अलग मौकों पर बाहर आती है, जो कहावत है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है, उसका पालन प्रतीक जैन जैसे अधिकारी बेहद नियम से करते हैं, तभी तो रुद्रप्रयाग जिले की कमान मिलते ही तुरंत ग्राउंड जीरो पर उतरकर पूरी तैयारियों का जायजा लेते हैं, आप इनके इस वीडियो पर क्या कहना चाहेंगे, क्या आपके जिले के डीएम भी ऐसे होने चाहिए, अपनी दे सकते हैं.
IAS Prateek Jain
Kedarnath
security arrangements
viral video
Uttarakhand IAS officer
Kedarnath inspection
pilgrimage safety
administrative review
IAS officer viral
Kedarnath Yatra 2025