क्या पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में खड़े एनएसजी कमांडो की संख्या बढ़ने वाली है? दोनों नेताओं की सुरक्षा को लेकर ऐसा कौन सा इनपुट आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. आईबी से लेकर रॉ तक के अधिकारी इस वक्त बस एक ही वीडियो देख रहे होंगे, जो कि पाकिस्तान से सामने आया है, इसमें हिंदुस्तान का दुश्मन फरहतुल्लाह घोरी ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि भारत की रेल को पटरियों से कैसे उतारना है, हिंदुस्तान में कैसे रेल जिहाद फैलाना है, वहां की शांति व्यवस्था को भंग करना है.
ये वही फरहतुल्लाह जिसे साल 2020 में ही भारत सरकार ने देश का दुश्मन घोषित कर दिया था, ये अपने आका हाफिज सईद जैसे लोगों के साथ मिलकर देश के खिलाफ बड़ी-बड़ी साजिशें रचता है, पर अब इन सब साजिशों पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने दो ऐसे अधिकारी चुने हैं, जो ऐसी हरकत करने वालों को सीधा 72 हूर्रों के पास पहुंचा देंगे.
इन दो IPS ऑफिसर से डरा पाकिस्तान
इन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे काम किए हैं, जिसकी खुलकर तारीफ होती है, अब एनएसजी चीफ बने हैं तो इनके सामने चार बड़ी चुनौतियां भी होंगी, जिन्हें दूर किए बिना देश की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक रखना मुश्किल है, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती बांग्लादेश के हालात पर नजर रखना, पाकिस्तान से अगर घुसपैठ से कोई दुश्मन आ भी जाए तो उसका पता लगवाकर सटीक इलाज करना, देश में कहीं कोई ऐसी घटना न हो, ये सुनिश्चित करना और बदलते वैश्विक हालात में वीवीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. और इसमें दो नाम सबसे अहम हैं, पहले हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ. पीएम मोदी की सुरक्षा ऑलरेडी एसपीजी के पास है, उनके सुरक्षा घेरे में एनएसजी कमांडो दूसरे लेयर में होते हैं, जिनकी संख्या बढ़ाए जाने की चर्चा है, तो वहीं सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर बकायदा प्रस्ताव पारित हुआ है. ये भी एक इत्तेफाक ही है कि उधर नए एनएसजी चीफ का नाम सामने आता है, इधर योगी की सुरक्षा बढ़ाए जाने का पूरा प्रस्ताव सामने आ जाता है.
अब ऐसी होगी योगी की सुरक्षा
सुरक्षा मामलों के जानकार कहते हैं योगी सरकार के साढ़े 7 सालों के कार्यकाल में सैकड़ों स्लीपर सेल के एजेंट पर शिकंजा कसा गया है, कई माफियाओं के परिवारों पर पुलिस ने तगड़ा एक्शन लिया है, ऐसे में सीएम योगी की सुरक्षा बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है, ताकि अमन-चैन के दुश्मन अगर कोई प्लान बना रहे हों तो उन्हें तुरंत सबक सीखाया जा सके. पाकिस्तान से आया नया वीडियो इस बात की गवाही देता है कि बड़े लेवल पर देश के खिलाफ साजिश रची जा रही है, जिससे नए एनएसजी चीफ को नए अंदाज में निपटना होगा.