बिस्तर पर जेठानी के साथ मशगूल था पति, देखकर पत्नी ने खोया आपा, एक साथ उठी 3 अर्थी!

Amanat Ansari 05 Apr 2025 06:08: PM 2 Mins
बिस्तर पर जेठानी के साथ मशगूल था पति, देखकर पत्नी ने खोया आपा, एक साथ उठी 3 अर्थी!

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के पुराना हैबतपुर गांव में एक साथ तीन अर्थी उठने से हड़कंप मच गया है. यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ लोहे की ग्रिल की रेलिंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में पति और जेठानी के खिलाफ मृतका के भाई ने पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि मृतक महिला पति के अपनी जेठानी के साथ अवैध संबंधों से परेशान चल रही थी और लाख समझाने-बुझाने के बाद भी बाज नहीं आने के बाद मौत को गले लगाना ही उचित समझा.

यह भी पढ़ें: ओवैसी के बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि थाना नगराम लखनऊ के सेल्हामऊ गांव निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस में तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि बहन आरती की शादी वर्ष-2012 में राजकुमार के साथ हुई थी. यह उसकी दूसरी शादी थी. मृतका के भाई ने कहा, ''उसकी बहन का पति आरती को पसंद नहीं करता था और छोटी-छोटी बातों पर ताना मारा करता था. आपत्ति जताने पर मारपीट भी करता था.''

यह भी पढ़ें: ''बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया? हमारे साथ चलो...'' असम की महिला से सरेराह गंदी हरकत, मददगार को भी धमकाया

इसी दौरान आरती को पता चलता है कि उसके पति का संबंध उसकी ही सगी भाभी से है, जिसके बाद उसने पूरी बात अपनी बहन और माता-पिता को बताई. मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन, पति और तीन बच्चों के साथ जगदंबा एन्क्लेव पुराना हैबतपुर में रहती थी, जहां उसका जेठ राजाराम, जेठानी सावित्री और उसके बच्चे भी निवास करते थे. इसी बीच अवैध संबंधों की जानकारी होने पर मृतका के परिजन ने उसकी जेठानी और पति को काफी समझाया था, लेकिन वे अपनी हरकत से बाज नहीं आए. एक दिन आरती मायके आ गई. उन्होंने मायकेवालों को बताया कि बात-बात पर पति व जेठानी घर से पैसा लाने के लिए कहते थे और लड़ते थे.

यह भी पढ़ें: किस आधार पर पूर्व PM मनमोहन सिंह की पत्नी की सुरक्षा में की गई कटौती, जानिए...

घर पर खाना भी नहीं देते थे और जमीन पर सोने के लिए मजबूर करते थे. आरती ने आरोप लगाया था कि उसे घर का खर्चा चलाने के लिए पैसे भी नहीं देते थे, जिस वजह से उसे दूसरों के घर का काम कर गुजारा करना पड़ता था. सारी परेशानियां झेलने के बावजूद वह ससुराल में रह रही थी, इसी बीच उसने अपने पति को जेठानी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और आपत्ति जताने पर उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि तुम्हें रहना है तो रहो नहीं तो मर जाओ.

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में '30 डिग्री' पर पहुंचा अधिकतम तापमान, क्या दिखने वाला है कुदरत का कहर? 

मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने किसी तरह से फोन कर इन बातों की जानकारी दी और अपनी छोटी पुत्री व पुत्र के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उधर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने नम आंखों के साथ महिला के साथ उसके दो बच्चों का अंतिम संस्कार किया. वहीं, एक साथ तीन अर्थी उठने से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है. पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Woman Suicide Wife Suicide UP Greater Noida Crime

Recent News