Sambhal violence: पाकिस्तानी मौलाना से करता था संदिग्ध बातचीत, वायरल वीडियो ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global Bharat 31 Jan 2025 08:30: PM 1 Mins
Sambhal violence: पाकिस्तानी मौलाना से करता था संदिग्ध बातचीत, वायरल वीडियो ने खोल दिया कच्चा चिट्ठा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sambhal violence update: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़काने के उद्देश्य से पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इसी महीने उसका वीडियो वायरल हुआ था. संभल के एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि 24 नवंबर को थाना कोतवाली संभल में जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा की घटना के सिलसिले में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी मौलवी से की गई बातचीत का एक झूठा वीडियो वायरल किया गया था.

शहीद का दर्जा देने की कही बात 

जांच में पाया गया कि युवक ने पाकिस्तान के मौलवी इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा से की गई बातचीत में संभल हिंसा में मरने वाले लोगों को शहीद का दर्जा देने की बात कही थी. एएसपी ने कहा कि इससे आम लोगों की भावनाएं आहत हुईं. आरोपी अकील, पुत्र आलम, निवासी ग्राम मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके मोबाइल से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है. उसके साथियों की तलाश जारी है.

लोगों को भड़का का भी आरोप

एएसपी संभल ने बताया कि पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत में संभल हिंसा में शामिल लोगों को शहीद का दर्जा देने की बात कही गई है. इससे यह सिद्ध होता है कि लोगों को भड़काया गया है. इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा है. युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा के बाद 15 जनवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आरोपी ने 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के लिए पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए मौलाना से पूछा था कि घटना में जिन लोगों की मौत हुई है, उनको शहीद कहा जाएगा या नहीं. वीडियो कॉल में युवक ने खुद को संभल का रहने वाला बताया था. बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई थी. 

sambhal violence pakistani maulana sambhal news sambhal latest news sambhal violence update

Description of the author

Recent News