दिल्ली के वसंत विहार में निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर दीवार ढहने से 3 मजदूरों की हुई मौत, शव बरामद

Global Bharat 29 Jun 2024 04:03: PM 1 Mins
दिल्ली के वसंत विहार में निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर दीवार ढहने से 3 मजदूरों की हुई मौत, शव बरामद

दिल्ली के वसंत विहार में भारी बारिश के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर सो रहे मजदूर रात में भूस्खलन होने की वजह से पानी के गड्ढे पर जा गिरे. मौके पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड को मजदूरों को तलाशने में लगाया गया. खबर लिखे जाने तक तीनों मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग के प्रमुख अधिकारी अतुल गर्ग ने जानकारी दी है कि 28 जून की सुबह करीब 6 बजे के करीब वसंत विहार में एक दर्दनाक हादसा हो गया था.

दिल्ली अग्निशमन विभाग को फोन पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों को भेजा गया. बता दें कि राजधानी दिल्ली में मानसून आने के पहले दिन ही जोरदार बारिश हुई और कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश से जुड़ी विभिन्न हादसों में अब तक कुल 5 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल नंबर 1 की छत का एक हिस्सा वहां खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई और एक कैब ड्राइवर की दबने के कारण मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए. हादसे के बाद कई विमानों का परिचालन भी बाधित हो गया था और लोगों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी.

Recent News