BJP मुख्यालय के बाहर पानी की बोतल छोड़कर लौटे AAP नेता, अमित शाह, नायब सैनी, वीरेंद्र सचदेवा और राहुल गांधी का लिखा नाम

Deepa Bisht 30 Jan 2025 04:47: PM 1 Mins
BJP मुख्यालय के बाहर पानी की बोतल छोड़कर लौटे AAP नेता, अमित शाह, नायब सैनी, वीरेंद्र सचदेवा और राहुल गांधी का लिखा नाम

नई दिल्ली: यमुना में अमोनिया के बढ़े स्तर के आरोप पर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा में घमासान लगातार जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से पांच सवाल पूछते हुए एक पत्र जारी किया है और उनसे स्पष्टीकरण के साथ ही सबूत मांगे हैं. दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

पानी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार प्रदर्शन भी कर रही है.  इसी कड़ी में 'आप' के नेताओं ने पार्टी कार्यालय से भाजपा मुख्यालय तक एक मार्च निकाला. इस दौरान सभी ने हाथों में पानी की बोतल ले रखी थी. इस पानी की बोतल पर चार अलग-अलग नाम लिखे हुए थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह वही पानी की बोतल है, जिसमें अमोनिया का स्तर 7 पीपीएम तक है. आम आदमी पार्टी के नेता इन बोतलों को लेकर भाजपा मुख्यालय की तरफ बढ़े थे. उनका कहना था कि पानी की बोतल अमित शाह, नायब सिंह सैनी, वीरेंद्र सचदेवा के अलावा राहुल गांधी को देना चाहते हैं. हालांकि, उन्हें पुलिस ने भाजपा मुख्यालय से कुछ दूर पहले ही रोक लिया.

इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता इन बोतलों को एक पेड़ के पास रखकर वापस लौट आए. उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि पानी की बोतलों को भाजपा मुख्यालय तक पहुंचा दिया जाए. इन सभी पानी की बोतलों पर नेम स्लिप भी लगी हुई थी. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम लिखा था.

इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम भी लिखा गया था. आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर यह पानी पूरी तरीके से साफ है तो सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसे सभी के सामने पीकर दिखाएं, तब हम मानेंगे कि हमने गलत आरोप लगाया है और हम अपनी गलती की माफी भी मांगेंगे.

delhi election 2025 delhi election arvind kejriwal kejriwal AAP Political news latest delhi news election news

Recent News